The Lallantop
Advertisement

"लोकसभा अध्यक्ष ने मुझे बोलने नहीं दिया, एकदम निकल गए", राहुल गांधी का ओम बिरला पर आरोप

Rahul Gandhi ने खुलासा किया कि वो महाकुंभ मेले और बेरोजगारी के बढ़ते मुद्दे पर बोलना चाहते थे, लेकिन उन्हें बार-बार रोका गया.

Advertisement
Did not let me speak Rahul Gandhi's big charge against Lok Sabha speaker
राहुल ने आरोप लगाया कि कार्यवाही "अलोकतांत्रिक तरीके" से चल रही है. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
26 मार्च 2025 (Updated: 26 मार्च 2025, 05:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर संसद में बोलने का मौका न देने का आरोप लगाया है (Rahul Gandhi's big charge against Lok Sabha speaker). लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल ने आरोप लगाया कि सदन की कार्यवाही "अलोकतांत्रिक तरीके" से चल रही है. साथ ही ये भी दावा किया कि प्रमुख मुद्दों को उठाने के उनके बार-बार अनुरोधों को नजरअंदाज किया गया है.

राहुल ने संसद के बाहर संवाददाताओं को बताया,

"मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है... मैंने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि मुझे बोलने दें, लेकिन वो भाग गए और मुझे बोलने नहीं दिया. सदन चलाने का ये कोई तरीका नहीं है."

राहुल ने ये भी खुलासा किया कि वो महाकुंभ मेले और बेरोजगारी के बढ़ते मुद्दे पर बोलना चाहते थे, लेकिन उन्हें बार-बार रोका गया. उन्होंने कहा,

"मैंने कुछ नहीं किया, मैं चुपचाप बैठा रहा. फिर भी, जब भी मैं खड़ा होता हूं मुझे बोलने से रोका जाता है. यहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह नहीं है."

अध्यक्ष ने नियमों का पालन करने की बात कही थी

राहुल गांधी की ये टिप्पणी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा उन्हें प्रक्रिया के नियमों का पालन करने के लिए कहे जाने के बाद आई है. इन नियमों का पालन सदस्यों से सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए अपेक्षित होता है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अध्यक्ष ने कहा कि सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि वो अपना आचरण इस प्रकार से रखें जिससे सदन के मानदंडों और गरिमा का पालन हो. उन्होंने कहा,

"मेरे संज्ञान में ऐसे कई मामले आए हैं जहां सदस्यों का आचरण उच्च मानदंडों के अनुरूप नहीं दिखा है."

अध्यक्ष ने कहा,

"इस सदन में पिता और पुत्री, माता और पुत्री, पति और पत्नी सदस्य रहे हैं. इस संदर्भ में मैं विपक्ष के नेता से अपेक्षा करता हूं कि वो नियम 349 के अनुसार आचरण करें, जो सदन में सदस्यों द्वारा पालन किए जाने वाले नियमों से संबंधित है."

राहुल गांधी ने ये दावा किया कि अध्यक्ष ने उनके बारे में टिप्पणी की और फिर उन्हें बोलने का मौका दिए बिना सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी के कई नेताओं ने अध्यक्ष से मुलाकात कर ये मुद्दा उठाया. लोकसभा में उपनेता गौरव गोगोई, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और लोकसभा में पार्टी के व्हिप मणिकम टैगोर समेत कांग्रेस के करीब 70 लोकसभा सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर राहुल को सदन में बोलने का मौका न दिए जाने का मुद्दा उठाया.

वीडियो: संसद में आज: प्रियंका गांधी के सामने, राहुल पर गुस्साए मोदी के मंत्री, खरगे बहुत नाराज हो गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement