The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • delhi police traffic rule breakers a lesson with policewomen rakhi on raksha bandhan

रक्षाबंधन पर महिला पुलिस ने ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को बांधी राखी, क्या चालान भी काटा?

Delhi Police की महिला टीम ने कनॉट प्लेस इलाके में ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने वाले और तोड़ने वाले, दोनों को राखी बांधी. उन्होंने ट्रैफिक नियम मानने वालों को अच्छा भाई बताया. ऐसे लोगों को राखी के साथ चॉकलेट भी दी गई.

Advertisement
delhi police teach traffic rule breakers a lesson with rakhi on raksha bandhan
बारिश के बीच महिला पुलिस की टीम ट्रैफिक नियमों का पालन करवाते हुए दिखाई दी. (तस्वीर- ani)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
9 अगस्त 2025 (Published: 11:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रक्षाबंधन के मौके पर दिल्ली की महिला पुलिसकर्मी भारी बारिश के बीच ट्रैफिक नियमों का पालन करवाते हुए दिखाई दीं. उन्होंने ट्रैफिक नियम मानने वालों को अच्छा भाई बताया और उन्हें राखी बांधकर चॉकलेट भी दी. जबकि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को अनोखे अंदाज में सबक भी सिखाया. महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें राखी तो बांधी, लेकिन चालान भी काटा. इसके अलावा उन्हें आगे से ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत भी दी गई.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार, 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर दिल्ली पुलिस की इंस्पेक्टर शिवानी सिंह अपनी टीम के साथ सड़क पर उतरीं. कनॉट प्लेस इलाके में ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने वाले और तोड़ने वाले, दोनों को राखी बांधी गई. नियम ना मानने वालों का चालान काटकर उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने का वचन भी दिलाया गया.

ANI से बात करते हुए SI शिवानी सिंह ने कहा,

आज बहनों के लिए राखी का त्योहार बहुत महत्वपूर्ण होता है. हम दिल्ली में रहते हैं, जहां सब भाई-बहन जैसे हैं. इसलिए आज दो तरह के भाइयों को राखी बांधी. पहले वे जो ट्रैफिक नियम तोड़ा. उनसे मैं और मेरी टीम वचन लेंगे कि आज तो नियम तोड़ दिया, लेकिन आगे से नियमों का उल्लंघन नहीं करना. दूसरे वे जिन्होंने नियमों का उल्लंघन नहीं किया है. उन्हें राखी इस भरोसे और सम्मान के साथ बांधूंगी कि वे हमारे अच्छे भाई हैं और आगे भी नियमों का पालन करेंगे.

पुलिस के साथ भाई-बहन का रिश्ता बनाते हुए किसी ने भी यह मना नहीं किया कि “मुझे राखी मत बांधो, मैं चालान करवाऊंगा.” सभी प्यार से राखी बंधवा रहे हैं. अब तक कम से कम 20-25 लोगों को राखी बांध चुके हैं. हमारी टीम के पास राखियों की कोई कमी नहीं है क्योंकि विभाग ने काफी राखियां उपलब्ध कराई हैं. जो लोग नियम तोड़ रहे हैं, उनका चालान जरूर होगा. ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर कोई छूट नहीं मिलेगी. हमारे साथ ट्रैफिक की टीम है. चालान करने की मशीन भी है. चालान किए जा रहे हैं.

इस दौरान दिल्ली पुलिस के अलग-अलग वीडियो भी सामने आए. इनमें महिला पुलिस की टीम लोगों को रोककर उनसे ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आग्रह करते नजर आ रही है.

वीडियो: दिल्ली पुलिस के SHO के गंभीर आरोप, बोले- 'जज साहब के लिए क्रिकेट किट खरीदी...'

Advertisement