The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • delhi couple denied entry in restaurant amid indian attire video viral cm rekha gupta order probe

'भारतीय कपड़ों में महिला, रेस्टोरेंट वाले ने अंदर जाने नहीं दिया', दिल्ली का ये वीडियो आया, फिर...

पति-पत्नी ने आरोप लगाया है कि रेस्टोरेंट के मैनेजर ने उनके साथ बदतमीजी की. उन सभी लोगों को अंदर जाने दिया जो इंडियन की बजाए वेस्टर्न या कोई दूसरी ड्रेस पहने हुए थे. इसके बाद मचा बवाल, और फिर दिल्ली सरकार ने भी संज्ञान लिया.

Advertisement
delhi couple denied entry in restaurant
कपल को एंट्री न देने के मामले में सीएम रेखा गुप्ता ने जांच के आदेश दिए हैं (Photo- X/ CM Rekha Gupta)
pic
मानस राज
9 अगस्त 2025 (Updated: 9 अगस्त 2025, 10:08 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में एक कपल को कथित तौर पर भारतीय परिधान यानी इंडियन स्टाइल कपड़े पहनने पर रेस्टोरेंट में एंट्री न देने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला दिल्ली के पीतमपुरा स्थित एक रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है. क्या है पूरी कहानी, विस्तार से समझते हैं.

‘रेस्टोरेंट के मैनेजर ने रोका’

दिल्ली के कपल को जब कथित तौर पर उनकी ड्रेस की वजह से पीतमपुरा के रेस्टोरेंट में रोका गया, तब एक व्यक्ति ने इस दौरान वीडियो बना लिया. वीडियो में वो व्यक्ति कह रहा है कि दिल्ली के इस कपल के अलावा भी उन लोगों को एंट्री नहीं दी जा रही जो इंडियन स्टाइल के कपड़े पहनकर आ रहे हैं. कपल ने आरोप लगाया है कि रेस्टोरेंट के मैनेजर ने उनके साथ बदतमीजी की. उन सभी लोगों को अंदर जाने दिया जो इंडियन की बजाए वेस्टर्न या कोई दूसरी ड्रेस में थे.

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री तक पहुंचा वीडियो

जब रेस्टोरेंट कर्मियों और कपल के बीच बहस हो रही थी, तब एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में कपल ये आरोप लगा रहा है कि जिन लोगों ने वेस्टर्न परिधान पहने हैं, उन्हें जाने दिया जा रहा है. लेकिन एक कथित ड्रेस कोड का हवाला देकर उन्हें रोक दिया गया. अब वीडियो ऐसा था कि सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शंस देने लगे. वीडियो दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा तक पहुंचा तो उन्होंने भी सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर एक पोस्ट किया. मंत्री कपिल मिश्रा ने लिखा,

पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में भारतीय परिधानों पर रोक लगाने का वीडियो सामने आया है. ये अस्वीकार्य है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है, अधिकारियों को इस घटना की जांच व तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं.

बाद में एक दूसरी पोस्ट में, कपिल मिश्रा ने बताया कि रेस्तरां मालिक अब अपने प्रतिष्ठान में प्रवेश के लिए ग्राहकों पर किसी भी पोशाक को लेकर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे. उन्होंने लिखा

पीतमपुरा के इस रेस्टोरेंट के संचालकों ने स्वीकार कर लिया है कि परिधान आधारित कोई प्रतिबंध अब नहीं लगाएंगे व भारतीय परिधानों में आने वाले नागरिकों का स्वागत करेंगे. रक्षाबंधन पर भारतीय परिधानों में आने वाली बहनों को कुछ डिस्काउंट भी देंगे.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक रेस्टोरेंट के मालिक नीरज अग्रवाल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कपल ने टेबल बुक नहीं की थी, इसलिए उन्हें अंदर नहीं आने दिया गया. उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट में पोशाक या ड्रेस को लेकर कोई नीति नहीं है और सभी ग्राहकों का स्वागत है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है और मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बावजूद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो: कूड़े के ढेर को खत्म करने के लिए CM रेखा गुप्ता ने क्या डेड लाइन दी?

Advertisement