The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Dehradun Cloudburst Live Updates 13 dead 16 missing overnight rain wreaks havoc in city

देहरादून में बादल फटने से तबाही, 13 लोगों की मौत, कई घायल

परवल टोंस नदी में हुए ट्राली हादसे में 8 लोगों की जान चली गई. कालसी गज्जर गांव, धर्मावाला, डोईवाला और मसूरी डायवर्जन में भी मौतों की पुष्टि हुई है. इन सभी इलाकों में NDRF और SDRF की टीमें साथ में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं.

Advertisement
Dehradun Cloudburst Live Updates 13 dead 16 missing overnight rain wreaks havoc in city
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सहस्त्रधारा, रायपुर और देहरादून के अन्य इलाकों के अलावा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
16 सितंबर 2025 (Published: 08:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तराखंड के देहरादून में 15 सितंबर की रात बादल फटने के बाद भारी बारिश से अब तक कई लोगों की मौत हो गई है. अलग-अलग जगहों पर आई आपदा में 13 लोगों के मौत की सूचना है (Dehradun Cloudburst 13 dead). 15 से ज्यादा लोग लापता हैं और कई घायल हुए हैं. वहीं 400 से ज्यादा लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला जा चुका है.

इंडिया टुडे से जुड़े अंकित शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक परवल टोंस नदी में हुए ट्राली हादसे में 8 लोगों की जान चली गई. कालसी गज्जर गांव, धर्मावाला, डोईवाला और मसूरी डायवर्जन में भी मौतों की पुष्टि हुई है. इन सभी इलाकों में NDRF और SDRF की टीमें साथ में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं.

देहरादून के पौंडा क्षेत्र में स्थित देवभूमि संस्थान परिसर में रात भर हुई भारी बारिश से जलभराव होने के बाद 200 छात्रों को बचाया गया. राज्य के कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश में सड़कों, घरों और अन्य बुनियादी बिल्डिंगों को नुकसान पहुंचा है. संस्थान में 200 छात्रों के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद SDRF का बचाव दल मौके पर पहुंचा और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. SDRF ने कहा,

"टीम मौके पर पहुंची और त्वरित बचाव अभियान चलाया. जलभराव के बीच, टीम ने अत्यंत विवेक और तत्परता से काम किया और सभी 200 छात्रों को सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया."

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सहस्त्रधारा, रायपुर और देहरादून के अन्य इलाकों के अलावा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया है.

16 सितंबर की सुबह से हो रही भारी बारिश के बाद ऋषिकेश जिले में चंद्रभागा नदी उफान पर थी. SDRF ने यहां फंसे तीन लोगों को बचाया. टीम ने टिहरी गढ़वाल जिले के मुनि की रेती क्षेत्र में खारा स्रोत के पास एक पेड़ गिरने की वजह से हुई रुकावट को भी दूर किया. लगातार बारिश के कारण सड़क पर मलबा गिरने से कई गाड़ियां फंस गई थीं.

यूपी के सीएम ने सहायता की घोषणा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट कर पीड़ितों के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. उन्होंने लिखा,

"उत्तराखंड के देहरादून जिले में टोंस नदी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. इस घटना में जान गंवाने वाले उत्तर प्रदेश के निवासियों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने और प्रत्येक पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उनके घर वापस पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं."

हिमाचल में तीन लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है. यहां धर्मपुर कस्बे में स्थानीय बस स्टैंड में पानी भर गया और कई गाड़ियां बह गईं. मंडी जिले के निहरी क्षेत्र में भूस्खलन के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. दो लोगों की जान बचा ली गई. एक चट्टान से आए मलबे के कारण एक घर भी ढह गया.

वीडियो: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद कैसे हैं हालात?

Advertisement