The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • CRPF Vehicle Accident Three CRPF Jawan Killed Many Injured

ड्यूटी पर जा रहे थे जवान, CRPF की बस खाई में गिरी, 3 की मौत, कई घायल

बस में कुल 23 CRPF जवान सवार थे. वे बसंतगढ़ में ऑपरेश्‍न खत्‍म होने के बाद स्‍पेशल वाहन से बटालियन कैंप लौट रहे थे. कंडवा-बसंतगढ़ इलाके में उनकी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.

Advertisement
CRPF Vehicle Accident Three CRPF Jawan Killed Many Injured
जम्मू-कश्मीर के उधरपुर जिले में हुआ हादसा. (फोटो- पीटीआई)
pic
सुनील जी भट्ट
font-size
Small
Medium
Large
7 अगस्त 2025 (Published: 02:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

CRPF के जवानों से भरी बस खाई में गिर गई. हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई. 16 से ज्यादा जवान घायल हैं. हादसा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में हुआ. सूचना पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. घायल जवानों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है. हादसा किस वजह से हुआ यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बस में कुल 23 CRPF जवान सवार थे. वे बसंतगढ़ में ऑपरेश्‍न खत्‍म होने के बाद स्‍पेशल वाहन से बटालियन कैंप लौट रहे थे. कंडवा-बसंतगढ़ इलाके में उनकी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. सभी जवान 187 बटालियन के थे. 

हादसे का पता चलते ही मौके पर बड़ी संख्‍या में स्‍थानीय लोग जमा हो गए और फंसे जवानों को निकालने में जुट गए. हादसे में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक जवान ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंः भैरव कमांडो, रूद्र ब्रिगेड, ड्रोन यूनिट्स: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना में बड़े बदलाव की तैयारी

केंद्रीय मंत्री और उधमपुर से सांसद जितेंद्र सिंह ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने हादसे को “परेशान करने वाला” बताया. उन्होंने X पर लिखा,

“कंदवा-बसंतगढ़ इलाके में CRPF के एक वाहन के साथ हुई सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर परेशान हूं. वाहन में CRPF के कई बहादुर जवान सवार थे. मैंने अभी-अभी डीसी सलोनी राय से बात की है. वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रही हैं और मुझे जानकारी दे रही हैं. बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए हैं. स्थानीय लोग अपनी मर्जी से मदद के लिए आगे आए हैं. हर संभव मदद सुनिश्चित की जा रही है.”

The Lallantop: Image Not Available
केंद्रीय मंत्री का पोस्ट. 

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी दुख व्यक्त किया. उन्होंने घायलों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

वीडियो: जम्मू कश्मीर में सेना का ट्रक खाई में गिरा, तीन जवानों की मौत

Advertisement