बिहार के कहलगांव से भाजपा विधायक पवन यादव एक अजीबोगरीब विडंबना में उसी टूटी सड़कके कारण लगे ट्रैफिक जाम में फंस गए, जिसे ठीक कराने का वादा उन्होंने खुद किया था.वायरल वीडियो में विधायक बिना हेलमेट के एक स्थानीय व्यक्ति की बाइक पर लिफ्ट लेतेहुए और नाकाम वादों और खराब बुनियादी ढांचे पर कठिन सवालों के जवाब देते दिख रहेहैं. भागलपुर के लैलाख गांव की सड़क गड्ढों से भरी है और गंगा नदी के कटाव से हरसाल बदतर होती जा रही है. इस सड़क को ठीक कराने के वादे पर 2020 का चुनाव जीतने केबावजूद, विधायक अब देरी के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. सोशल मीडिया परप्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है, कई लोग व्यवस्था का मज़ाक उड़ा रहे हैं और चुने हुएप्रतिनिधियों की ताकत पर सवाल उठा रहे हैं. क्या यह वायरल पल आखिरकार अधिकारियों कोजगा पाएगा? जानने के लिए देखें वीडियो.