15 अगस्त को हर साल स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से 21 तोपों की सलामी दी जाती है.लल्लनटॉप की टीम के मानस और मोहन पहुंचे उन तोपों को देखने और जाना कि कैसे दी जातीहै 21 तोपों की सलामी? और कैसे सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट के जवान इस फायरिंग कोअंजाम देते हैं. क्या है इस तोप की खासियत, लाइव फायरिंग देखने के लिए देखें लालकिले से ये ग्राउंड रिपोर्ट.