The Lallantop
Advertisement

IIT रोपड़ के छात्र ने पूछा- 'सर काला चश्मा लगा लूं', प्रोफेसर के रेस्पॉन्स ने इंटरनेट हिला दिया

वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 28 मिलियन से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं.

Advertisement
Coolest Professor From IIT Ropar Goes Viral For His Chill Vibe At Convocation
राजीव आहूजा सिर्फ कूल नहीं. मटेरियल साइंस के मास्टर हैं. (फोटो- स्क्रीमग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
18 जुलाई 2025 (Updated: 18 जुलाई 2025, 10:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IIT रोपड़ की कॉन्वोकेशन सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन के माहौल के बीच एक छात्र और एक प्रोफेसर ने कुछ ऐसा किया कि लोग उन्हें अब ‘पूकी प्रोफेसर’ बता रहे हैं. कोर्स पूरा होने के बाद गाउन पहन सभी स्टूडेंट्स अपनी डिग्रियां लेने के लिए आ रहे थे. तभी एक स्टूडेंट ने स्टेज पर ऐसा धमाल मचाया कि इंटरनेट झूम उठा! प्रोफेसर ने भी कूलनेस का झंडा गाड़ दिया. ये कहानी है स्वैग, मस्ती के वायरल वीडियो की, जिसे करीब तीन करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

कहानी शुरू होती है कार्तिक से. स्टूडेंट, मस्तमौला. वो डिग्री लेने स्टेज पर चढ़ा. फोटो का टाइम आया. कार्तिक ने प्रोफेसर से पूछा, ‘सर, काला चश्मा लगाऊं?’ प्रोफेसर राजीव आहूजा, IIT रोपड़ के डायरेक्टर, मुस्कुराए. बोले, ‘हां, क्यों नहीं!’ कार्तिक ने कुछ सेेकेंड बाद जेब से दूसरा चश्मा निकाला. और अपने प्रोफेसर को थमा दिया. आहूजा सर जो चश्मा पहने हुए थे, उसे उतारा. और काला चश्मा चढ़ा लिया. फिर क्या, स्टेज पर स्वैग छा गया. भीड़ तालियां बजाने लगी. किसी ने वीडियो बना लिया.

@iitropar.diaries नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 28 मिलियन से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. माने लगभग 3 करोड़ लोगों ने इसे देखा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है,

"जब आपके प्रोफेसर दीक्षांत समारोह में काले चश्मे के लिए हां कहते हैं... और डिग्री देते समय खुद भी पहनते हैं! ये सिर्फ IIT रोपड़ में ही सकता है."

इंटरनेट ने प्रोफेसर को ताज पहनाया, ‘पूकी प्रोफेसर!’ का. एक ने लिखा,

“आपने तो डिग्री पास की, लेकिन प्रोफेसर ने वाइब चेक की है.”

image
इंस्टा कमेंट.

एक यूजर ने लिखा,

“सबसे कूल प्रोफेसर, पूकी प्रोफेसर.”

insta
इंस्टा कमेंट.

पोस्ट पर एक अन्य यूजर ने लिखा,

“हमारा प्रोफेसर होता तो अब तक मार चुका होता.”

insta
इंस्टा कमेंट.

बता दें कि राजीव आहूजा सिर्फ कूल नहीं. मटेरियल साइंस के मास्टर हैं. स्वीडन की उप्साला यूनिवर्सिटी में. उन्होंने 1992 में IIT रुड़की से PhD की है. वो IIT रोपड़ को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. हाल में उन्होंने 720 स्टूडेंट्स को डिग्रियां दीं. BTech, MTech, PhD. पिछले साल से 32% ज्यादा ग्रेजुएट्स. 80% को जॉब. औसत पैकेज 23 लाख!

वीडियो: सोशल लिस्ट: क्या लाबूबू डॉल सच में शैतानी है? इसे ना खरीदने और जलाने की बात क्यों कर रहे हैं लोग?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement