The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Congress To Rejig Kerala Social Media Team After B For Bidi Bihar Post Controversy

'B फॉर बीड़ी और बिहार' वाले पोस्ट से केरल कांग्रेस में हंगामा, मीडिया सेल में उठापटक की खबरें

Kerala Congress Social Media Team: कांग्रेस का पोस्ट तंबाकू उत्पादों पर केंद्र की GST नीति की आलोचना करने के लिए था. लेकिन बिहार को बीड़ी से जोड़ने वाली इसकी भाषा को आपत्तिजनक और अस्वीकार्य बताया गया. अब केरल कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम में बदलाव की बात कही गई है.

Advertisement
Kerala Congress Social Media Team
केरल कांग्रेस के अध्यक्ष सनी जोसेफ ने इसकी घोषणा की है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
हरीश
6 सितंबर 2025 (Updated: 6 सितंबर 2025, 09:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई ने कहा है कि उसके सोशल मीडिया सेल का पुनर्गठन किया जाएगा. ये कदम बिहार और बीड़ी को जोड़ने वाले अपने (अब हटा दिए गए) सोशल मीडिया पोस्ट से खड़े हुए राजनीतिक तूफान के बाद उठाया गया है. इसे लेकर बिहार में कांग्रेस की विरोधी से लेकर सहयोगी पार्टियों तक ने आलोचना की थी.

शनिवार, 6 सितंबर को कांग्रेस के केरल प्रदेश अध्यक्ष सनी जोसेफ ने इस पोस्ट की निंदा की और बताया कि कार्रवाई की जा रही है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सनी जोसेफ ने कहा,

पोस्ट हटा दिया गया है. ऐसा पोस्ट करना गलत था. हैंडल के एडमिन ने खेद जताया है. कांग्रेस इसका कभी समर्थन नहीं करेगी. हमने केरल में पार्टी के सोशल मीडिया सेल का पुनर्गठन करने का फैसला किया है. इसके वर्तमान प्रभारी वीटी बलराम ने पद छोड़ने की इच्छा जताई है. उन्हें इस विवादास्पद पोस्ट की जानकारी नहीं थी. सोशल मीडिया को संभालने वालों की ओर से चूक हुई है.

दरअसल, कांग्रेस की केरल इकाई के X पोस्ट में कहा गया था, ‘बीड़ी और बिहार, दोनों बी से शुरू होते हैं. अब इसे पाप नहीं माना जा सकता.’ इस कॉमेंट के साथ एक ग्राफिक भी था, जिसमें मौजूदा और प्रस्तावित GST दरों की तुलना की गई थी. जिसमें बीड़ी पर टैक्स 28% से घटाकर 18% और सिगरेट पर कर 28% से बढ़ाकर 40% दिखाया गया था.

kerala congress bidi bihar deleted post
ये पोस्ट बाद में डिलीट कर दिया गया.

हालांकि, ये पोस्ट तंबाकू उत्पादों पर केंद्र की GST नीति की आलोचना करने के लिए था. लेकिन बिहार को बीड़ी से जोड़ने वाली इसकी भाषा को आपत्तिजनक और अस्वीकार्य बताया गया. इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ये मुद्दा गरमा गया. खुद कांग्रेस के एक प्रमुख सहयोगी और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा,

मैंने ये पोस्ट नहीं देखी है. लेकिन अगर ऐसा कोई बयान दिया गया है, तो ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए माफी मांगी जानी चाहिए. किसी को भी ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- 'वोट चाहिए बिहार से और फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में' - लालू यादव

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने इस तुलना को बिहार और करोड़ों बिहारियों का घोर अपमान बताया. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसे लेकर कहा, ‘पहले पीएम मोदी की मां का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान. यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है.’ वहीं, JDU नेता संजय कुमार झा ने भी इस पोस्ट की तीखी आलोचना की.

वीडियो: सोलापुर में लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते बिड़ी श्रमिकों की आवाज़

Advertisement