The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • CM Nayab Saini on gurugram flood haryana sinks after rain california floods in us

गुरुग्राम में बारिश में सड़कें नदी बनीं, कारें फंसीं; सीएम का जवाब आया- 'ऐसा तो अमेरिका में... '

Gurugram की सड़कों पर भरा पानी फिर चर्चा में आया. 31 जुलाई को यहां की सड़कें जलमग्न हो गईं. लोग परेशान हो गए. इसकी चर्चा ज्यादा हुई तो Haryana के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) की बाढ़ का जिक्र करते कहा कि अमेरिका का ये शहर भी भारी बारिश की वजह से बाढ़ में डूब जाता है. और क्या कहा?

Advertisement
CM Nayab Saini on gurugram flood haryana sinks after rain
मूसलाधार बारिश के बाद गुरुग्राम में भारी जलभराव हो गया (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
असीम बस्सी
font-size
Small
Medium
Large
3 अगस्त 2025 (Updated: 3 अगस्त 2025, 10:49 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) की इस पर प्रतिक्रिया आई और उन्होंने गुरुग्राम के जलभराव की तुलना अमेरिका के कैलिफोर्निया में आई बाढ़ (California Flood) से कर डाली. कहा कि अमेरिका जैसा देश जो खुद को शक्तिशाली कहता है, उसका शहर कैलिफोर्निया भी भारी बारिश की वजह से बाढ़ में डूब जाता है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, CM नायाब सैनी का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब सोशल मीडिया पर गुरुग्राम की जलमग्न सड़कों की तस्वीरें घूम रही हैं. अमेरिका की बात करते हुए CM सैनी ने कहा, 

अमेरिका को देखिए. एक ऐसा देश जो खुद को शक्तिशाली कहता है. यहां तक कि उसका शहर कैलिफोर्निया भी भारी बारिश की वजह से बाढ़ में डूब जाता है. वहां तो मकान के मकान बह गए हैं.

आगे उन्होंने कहा कि प्रकृति से मुकाबला करना मुमकिन नहीं है और भारी बारिश की वजह से नुकसान तो होगा ही. हालांकि, CM सैनी ने माना कि भारी बारिश को देखते हुए सिस्टम में सुधार की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा, 

हम तेजी से काम कर रहे हैं. गुरुग्राम एक विकासशील शहर है और हम इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों तक लाने की कोशिश कर रहे हैं.

गुरुवार, 31 जुलाई को मूसलाधार बारिश के बाद गुरुग्राम में भारी जलभराव हो गया. जिससे शहर में लगभग बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. गुरुग्राम की जलमग्न सड़कों पर तैरते बच्चों की तस्वीरें इंटरनेट पर मीम्स से पट गईं. सुभाष चौक के पास बच्चों को जलभराव वाली सड़कों पर तैरते देखा गया. जिससे भारी बारिश के बीच मिलेनियम सिटी के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सवाल उठने लगे हैं.

ये भी पढ़ें: बारिश के बाद गुरुग्राम पर 'बरसी' मौत, 24 घंटों में 9 लोगों की जान चली गई

NH48 पर नरसिंहपुर में सर्विस लेन पर जलस्तर लगभग तीन से चार फीट तक बढ़ गया. जिससे वाहन फंस गए और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जबकि सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. पुरानी गुरुग्राम-दिल्ली रोड, हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक, सोहना रोड, राजीव चौक और कई अन्य क्षेत्रों में वाहनों के फंसने की खबरें आईं.

वीडियो: अमेरिका में बाढ़ से हाहाकार, न्यूयॉर्क की सड़कें बनी नदी

Advertisement