The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Chhattisgarh Naxals blow up security force’s vehicle with IED in Bijapur

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 9 से ज्यादा सुरक्षाबलों की मौत

Chhattisgarh Naxal Attack: विस्फोट बीजापुर जिले के बेदरे-कुटरू रोड पर हुआ.

Advertisement
Chhattisgarh Naxals blow up security force’s vehicle with IED in Bijapur
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को ले जा रहे वाहन को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
6 जनवरी 2025 (Updated: 6 जनवरी 2025, 04:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को ले जा रहे वाहन को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया (Chhattisgarh Naxals IED blast). अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना में 9 से ज्यादा सुरक्षाबलों की मौत हुई है.

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक ये विस्फोट बीजापुर जिले के बेदरे-कुटरू रोड पर हुआ. घटना 6 जनवरी को दोपहर करीब 2.30 बजे हुई. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि विस्फोट में कम से कम आठ सुरक्षाकर्मी और एक वाहन चालक की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हुए हैं. ये संख्या अभी बढ़ सकती है. घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. घटना की जांच जारी है.

रिपोर्ट के मुताबिक बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने IED ब्लास्ट की पुष्टि की है की. उन्होंने बताया कि एक पुलिस वाहन को आईईडी विस्फोट में उड़ा दिया गया है. IG ने बताया कि सुरक्षाबल दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे.

प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि जवान स्कॉर्पियो वाहन से दंतेवाड़ा जिले की ओर जा रहे थे, तभी आईईडी विस्फोट हुआ. सूत्रों ने कहा कि कुछ जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है. जिसके बाद इन सभी को विमान से रायपुर ले जाया जाएगा.

नक्सल हमले पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने PTI से बताया,

“हमें आठ जवानों के शहीद होने की सूचना मिली है. यS नक्सलियों की कायरतापूर्ण हरकत है. हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हमारी सरकार मार्च 2026 तक बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करने का अपना वादा पूरा करेगी.”

बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बीजापुर नक्सली हमले पर कहा,

"ये दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है. उनके पास अभी भी समय है, या तो वो आत्मसमर्पण कर दें और मुख्यधारा में आ जाएं, या खत्म होने के लिए तैयार रहें. मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा.”

एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पिछले दो वर्षों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर ये सबसे बड़ा हमला है. 26 अप्रैल, 2023 को पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे एक काफिले का हिस्सा रहे वाहन को नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया था. इस हमले में दस पुलिस कर्मियों और एक ड्राइवर की मौत हो गई थी.

वीडियो: दंतेवाड़ा में नक्सल हमले का वीडियो सामने आया

Advertisement