The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Chhattisgarh High Court Acquitted Rape Convict Says Survivor Habituated to Sex

छत्तीसगढ़ HC ने रेप के दोषी को बरी किया, लड़की के लिए क्यों कहा- 'उसे सेक्स की आदत थी'

Chhattisgarh High Court on Rape Convict: ट्रायल कोर्ट में जन्म तिथि के सबूत के तौर पर ‘फर्स्ट क्लास मार्कशीट’ को पेश किया गया था. निचली अदालत ने इस पर भरोसा करते हुए व्यक्ति को रेप का दोषी ठहराया. लेकिन Chhattisgarh High Court ने इसे दोषी मानने से इनकार कर दिया.

Advertisement
Chhattisgarh High Court
जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की एकल पीठ ने आदेश सुनाया. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे/छत्तीसगढ़)
pic
रवि सुमन
18 अप्रैल 2025 (Updated: 18 अप्रैल 2025, 05:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रेप और POCSO एक्ट के तहत दोषी ठहराए गए एक व्यक्ति को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने बरी कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं है कि लड़की नाबालिग थी. अदालत ने ये भी माना कि आरोपी और लड़की के बीच सहमति से यौन संबंध बने थे. फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि ‘लड़की को सेक्स की आदत थी’.

ट्रायल कोर्ट में व्यक्ति को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376(2)(n) (एक ही महिला का बार-बार रेप करना) के तहत दोषी ठहराया गया था. साथ ही उसे ‘प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस’ (POCSO) एक्ट की धारा 6 (गंभीर यौन उत्पीड़न) के तहत भी दोषी बताया गया था. 

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, 12 जुलाई, 2018 को लड़की के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि 8 जुलाई, 2018 को उसकी बेटी ने कहा कि वो अपनी दादी से मिलने जा रही हैं. ये कहकर वो घर निकलीं. लेकिन उनके पिता जब वहां पहुंचे तो लड़की अपनी दादी के पास नहीं थी. उन्होंने आस-पड़ोस में तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. 

‘फर्स्ट क्लास मार्कशीट’ को नहीं माना सबूत

इसके बाद लड़की की एक दोस्त ने बताया कि उसने ल़डकी और आरोपी को साथ में कहीं जाते हुए देखा था. ये भी पता चला कि आरोपी उसी दिन से अपने घर से लापता था. 18 जुलाई, 2018 को दोनों एक साथ पाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज किया. ट्रायल कोर्ट ने माना कि लड़की नाबालिग थी. इसके लिए पेश किए गए ‘फर्स्ट क्लास मार्कशीट’ पर ट्रायल कोर्ट ने पूरा भरोसा किया. इसमें लड़की की जन्म तिथि 10 अप्रैल, 2001 दर्ज की गई थी. आरोपी को दोषी ठहराया गया. व्यक्ति इसके खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा. उच्च न्यायालय ने उम्र साबित करने के लिए पेश किए गए सबूत को मानने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि लड़की को नाबालिग साबित करने के लिए ये सबूत पर्याप्त नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: सुरक्षा मांगने गए कपल से इलाहाबाद HC ने कहा, 'मर्जी से शादी की तो समाज का सामना भी करें'

छह साल से जेल में था

आरोपी पहले ही लगभग छह साल की जेल की सजा काट चुका है. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की एकल पीठ ने रिहाई का आदेश देते हुए कहा,

लड़की ने सहमति दी थी. यहां तक की डॉक्टर ने भी अपने बयान में कहा कि उसे लड़की के शरीर पर और उसके निजी अंग पर कोई बाहरी या आंतरिक चोट नहीं मिली. सेकेंडरी सेक्सुअल ऑर्गन पूरी तरह से विकसित थे और वो (लड़की) सेक्सुअल इंटरकोर्स की आदी थी.

सेकेंडरी सेक्सुअल ऑर्गन, यौन लक्षणों को दिखाने वाले वैसे अंग होते हैं जो सीधे तौर पर प्रजनन की प्रक्रिया में शामिल नहीं होते.

वीडियो: पति ने पत्नी के साथ सेक्स का वीडियो बनाकर वायरल किया, हाईकोर्ट ने ये बड़ी बात कह दी

Advertisement