The Lallantop
Advertisement

नितिन कामथ ने भयानक स्कैम के बारे में बताया, मिनटों में बैंक अकाउंट हो जाता है खाली

कल्पना कीजिए एक अजनबी आपके पास आता है और इमरजेंसी कॉल करने के लिए आपका फ़ोन इस्तेमाल करने के लिए कहता है. ज्यादातर नेकदिल लोग शायद अपना फोन दे देंगे. लेकिन नितिन ने बताया कि ये नया स्कैम हो सकता है.

Advertisement
Can drain bank accounts in minutes Zerodha Nithin Kamath warns of new scam
ऐसे स्कैम्स से खुद को बचाने के लिए कभी भी अपना फोन किसी अजनबी को न दें. (फोटो- LinkedIn)
pic
प्रशांत सिंह
16 जनवरी 2025 (Updated: 16 जनवरी 2025, 07:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साइबर फ्रॉड करने के भतेरे तरीके हैं. साइबर अपराधी रोजाना नए ट्रिक्स का यूज कर लोगों से ठगी करते हैं. कई लोग इनसे बचने के लिए लोगों को नॉलेज भी देते रहते हैं. अब Zerodha के CEO नितिन कामथ ने नए तरह के फ्रॉड के बारे में लोगों को सावधान किया है. साथ ही, इससे बचने के तरीकों को भी शेयर किया है. नितिन कामथ ने किस फ्रॉड के बारे में बताया और इससे कैसे बचा जा सकता है? ये सब जानने से पहले बताते हैं कि नितिन ने अपने पोस्ट में क्या लिखा.

15 जनवरी को नितिन कामथ ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “कल्पना कीजिए एक अजनबी आपके पास आता है और इमरजेंसी कॉल करने के लिए आपका फ़ोन इस्तेमाल करने के लिए कहता है. ज्यादातर नेकदिल लोग शायद अपना फोन दे देंगे. लेकिन नितिन ने बताया कि ये नया स्कैम हो सकता है.”

यंग बिजनेसमैन ने आगे लिखा,

“आपके OTP को इंटरसेप्ट करने से लेकर आपके बैंक अकाउंट को खाली करने तक, स्कैमर्स आपको भयंकर नुकसान पहुंचा सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा.”

नितिन ने Zerodha का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें इस स्कैम के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. कैसे स्कैमर्स निशाना बनाते हैं, और लोग अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं, ये भी बताया गया है.

फोन मांगने से शुरुआत

इस स्कैम की शुरुआत आपका फोन मांगने से शुरू होती है. स्कैमर इमरजेंसी का बहाना देकर, कॉल करने के लिए आपका फोन मांगेगा. वैसे तो ये नॉर्मल लग सकता है, लेकिन स्कैमर आपका डिवाइस लेकर उसके साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. आपका डिवाइस कॉम्प्रोमाइज हो सकता है. स्कैमर आपके फोन पर कोई एप इंस्टॉल करके फोन की एप्स का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.

इतना ही नहीं, स्कैमर फोन की कॉल फॉरवर्ड सेटिंग्स को बदलकर उन्हें अपने नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं. इससे आपके फोन पर आने वाली बैंक डिटेल्स और OTP उनके पास जाने लगेंगे.

कैसे बच सकते हैं?

ऐसे स्कैम्स से खुद को बचाने के लिए कभी भी अपना फोन किसी अजनबी को न दें. अगर आप किसी की मदद करना चाहते हैं, तो खुद ही उनके लिए कॉल करें और फोन को स्पीकर पर रखें. यही नहीं, आपको रेगुलर बेसिस पर ये चेक करना चाहिए कि आपके फोन में कॉल फॉरवर्डिंग और कॉल डायवर्टिंग बंद है. कभी भी किसी के साथ संवेदनशील जानकारी, जैसे कि वन-टाइम पासवर्ड (OTP) शेयर न करें.

इन सब के बावजूद अगर आपको अपने साथ किसी धोखाधड़ी का संदेह हो तो तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर घटना की सूचना दें.

वीडियो: रात में ठगों ने QR कोड ही बदल दिया, सारे पैसे उनके खाते में चले गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement