CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला केजरीवाल के 'करीबी का करीबी' है? तस्वीर छोड़िए वीडियो देखिए
AAP ने इन आरोपों को खारिज किया है कि हमलावर अरविंद केजरीवाल के करीबी गोपाल इटालिया का खास आदमी है. पार्टी का कहना है कि हरीश खुराना ने जो फोटो डाली, वो AI जेनरेटेड है. दी लल्लनटॉप ने इस तस्वीर की पड़ताल की तो सच सामने आ गया.

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक हरीश खुराना ने सनसनीखेज दावा किया. उन्होंने एक्स पर बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले राजेश सकारिया का 'आम आदमी पार्टी (AAP) से कनेक्शन' है. हरीश खुराना ने सिर्फ दावा नहीं किया बल्कि उसके ‘सबूत’ के तौर पर एक फोटो भी शेयर किया. इसमें आरोपी AAP विधायक गोपाल इटालिया के साथ दिखाई दे रहा है.
AAP ने इन आरोपों को खारिज किया है कि हमलावर अरविंद केजरीवाल के करीबी गोपाल इटालिया का खास आदमी है. पार्टी का कहना है कि हरीश खुराना ने जो फोटो डाली, वो AI जेनरेटेड है. दी लल्लनटॉप ने इस तस्वीर की पड़ताल की तो सच सामने आ गया.
रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला 'AAP का करीबी'?बुधवार, 20 अगस्त की सुबह रेखा गुप्ता एक जनसुनवाई कर रही थीं. तभी उन पर हमला हुआ. आरोपी गुजरात के राजकोट का रहने वाला 41 साल का राजेश सकरिया (Rajesh Sakriya) है. उसने कथित तौर पर सीएम को पहले कागज सौंपे, फिर चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद सीएम पर हमला कर दिया. उसे तुरंत काबू में कर लिया गया.
इसके बाद दिल्ली के मोती नगर से विधायक हरीश खुराना ने AAP पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए X पर पोस्ट किया. लिखा,
अरविंद केजरीवाल के खास गोपाल इटालिया के साथ फोटो बहुत कुछ कह रही है. यानी रेखा गुप्ता जी के ऊपर हुए हमले का कनेक्शन AAP से जुड़ता है, ऐसा साफ नजर आ रहा है.
हरीश खुराना ने अरविंद केजरीवाल से पूछा- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है?’
इधर आम आदमी पार्टी ने BJP विधायक के दावे को खारिज कर दिया. उसने बताया कि गोपाल इटालिया 2 अगस्त को एक बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे, उसी दौरान उनके साथ एक शख्स ने फोटो खिंचाई. AAP ने आरोप लगाया कि उसी फोटो को AI के जरिए एडिट किया गया है. पार्टी ने 2 अगस्त का वीडियो शेयर भी किया है, जिसमें शख्स गोपाल इटालिया के साथ नजर आ रहा है.
दी लल्लनटॉप ने भी इस वीडियो को खोजा, जो हमें फेसबुक पर मिला. आप इसे नीचे देख सकते हैं. इसमें साफ दिख रहा है कि गोपाल इटालिया की बगल में खड़ा शख्स राजेश सकारिया नहीं है जिसने सीएम रेखा गुप्ता पर हमला किया.
Rekha Gupta क्या बोलीं?इस सबके बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी अपने ऊपर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर लिखा,
आज सुबह जन सुनवाई के दौरान मुझ पर जो हुआ हमला, वो सिर्फ मुझ पर हमला नहीं था. बल्कि दिल्ली की सेवा करने और जनता की भलाई के लिए काम करने के हमारे संकल्प पर एक कायराना हमले की कोशिश थी.
स्वाभाविक रूप से इस हमले के बाद मैं सदमे में थी. लेकिन अब बेहतर महसूस कर रही हूं. मैं अपने सभी शुभचिंतकों से अनुरोध करती हूं कि वो मुझसे मिलने के लिए परेशान न हों. मैं जल्द ही आपके बीच काम करती हुई दिखाई दूंगी.
ऐसे हमले मेरे हौसले को, जनता की सेवा के मेरे संकल्प को, कभी नहीं तोड़ सकते. अब मैं पहले से भी ज्यादा ऊर्जा और समर्पण के साथ आपके बीच रहूंगी. जनसुनवाई और जनसमस्याओं का समाधान पहले की तरह ही गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा. आपका विश्वास और समर्थन मेरी सबसे बड़ी ताकत है.
रेखा गुप्ता ने जनता के प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आभार भी जताया.
वीडियो: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमला, क्या बोले केजरीवाल?