खाद संकट पर कलेक्टर से भिड़े BJP विधायक, 'चोर' कहकर दिखाया मुक्का, फिर...
Bhind MLA Collector Clash: मामला तब और बिगड़ गया, जब किसानों ने कलेक्टर को हटाने की मांग करते हुए बंगले पर धरना दे दिया. जल्द ही वहां एक टेंट, साउंड सिस्टम और कूलर लगा दिए गए. बाद में इस स्थिति को कंट्रोल करने के लिए बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे.

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में जनता की देखभाल करने का दावा करने वाले दो माननीय ही आपस में भिड़ गए. ये दो माननीय हैं- BJP विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा और जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव. वहां मौजूद लोगों की मानें, तो मामला इतना बढ़ा कि विधायक जी कलेक्टर साहब को ‘मुक्का मारने के लिए हाथ उठाने लगे’. लेकिन बीच में उन्हें रोक लिया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरअसल भिंड में किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. वे प्रति किसान सिर्फ दो बोरी खाद बांटने की मंजूरी वाले आदेश से नाराज हैं. ऐसे में BJP विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा किसानों के एक ग्रुप के साथ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बंगले पर पहुंचे.
बताया गया जब कलेक्टर उनसे मिलने बाहर नहीं आए, तो विधायक समर्थकों के साथ जबरदस्ती अंदर घुस गए. इसके बाद देखते ही देखते जो बात बहस से शुरू हुई थी, वो जल्द ही झड़प में बदल गई.
वायरल वीडियो में कलेक्टर संजीव, विधायक नरेंद्र सिंह की तरफ उंगली उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद विधायक ‘तुम मुझे नहीं जानते’ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. इस दौरान, कलेक्टर ने विधायक को ‘अपनी हद में रहने’ की चेतावनी दी और कहा कि वे जिले में रेत की चोरी नहीं होने देंगे. गुस्से में आकर विधायक ने पलटवार करते हुए कलेक्टर को ही ‘चोर’ कह दिया.
NDTV की खबर के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विधायक ने अपनी मुट्ठी भींच ली और मानो वार करने के लिए आगे बढ़े. लेकिन कलेक्टर के गनर ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान, कलेक्टर के आवास के अंदर चले जाने के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी जारी रखी और गेट के बाहर धरना दिया. वो बाहर नारे लगा रहे थे- ‘भिंड कलेक्टर चोर है.’
मामला तब और बिगड़ गया, जब किसानों ने कलेक्टर को हटाने की मांग करते हुए बंगले पर धरना दे दिया. जल्द ही वहां एक टेंट, साउंड सिस्टम और कूलर लगा दिए गए. बाद में इस स्थिति को कंट्रोल करने के लिए एसपी डॉ. असित यादव समेत सीनियर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
NDTV के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद विधायक मान गए. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए BJP विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने पूछा- ‘लोगों को खाद नहीं मिल रही है. महिलाएं परेशान हो रही हैं. क्या वो )कलेक्टर) हिटलर हैं?’
गौरतलब है कि राज्य और केंद्र में BJP की ही सरकार है. जाहिर है मामले पर विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने उर्वरक की कमी को लेकर सरकार पर निशाना साधा. कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि BJP विधायक भिंड कलेक्टर के बंगले में घुस गए और उन्हें धमकाने और उन पर हाथ उठाने की कोशिश की. लेकिन ये भी सच है कि पूरे प्रदेश के किसान खाद को लेकर परेशान हैं.
वीडियो: सपा विधायक पूजा पाल ने की सीएम योगी की तारीफ की, अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाल दिया