मेट्रो प्लेटफॉर्म पर गार्ड चलते-चलते सो गया, पटरी पर जा गिरा, फिर पता चला 16 घंटे से ड्यूटी पर था
घटना बेंगलुरु के रागीगुड्डा मेट्रो स्टेशन की है. सुबह करीब 11 बजे गार्ड अचानक चलते-चलते प्लेटफॉर्म की पीली लाइन पार करके ट्रैक पर गिर पड़ा. लेकिन गनीमत रही कि पास में मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बचा लिया. घटना का वीडियो भी आया है.

बेंगलुरु के एक मेट्रो स्टेशन पर एक गार्ड चलते-चलते पटरियों पर गिर पड़ा. बाद में पता चला कि वह लगातार 16 घंटे की शिफ्ट कर रहा था. थक कर चूर हो चुका था और चलते-चलते उसे झपकी आ गई. घटना का वीडियो सामने आया, जिसके बाद एक बार नए सिरे से वर्क-लाइफ बैलेंस वाली बहस शुरू हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना बेंगलुरु के रागीगुड्डा मेट्रो स्टेशन की है. सुबह करीब 11 बजे गार्ड अचानक चलते-चलते प्लेटफॉर्म की पीली लाइन पार करके ट्रैक पर गिर पड़ा. लेकिन गनीमत रही कि पास में मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बचा लिया. एक यात्री ने फौरन दौड़कर उसकी तरफ हाथ बढ़ाया और उसे प्लेटफॉर्म से ऊपर खींचा. इसी बीच वहां मौजूद अन्य गार्ड ने इमरजेंसी ट्रिप स्विच दबाकर ट्रैक की बिजली बंद कर दी. दोनों ने मिलकर गार्ड को ट्रैक से सुरक्षित बाहर निकाला.
इसी दौरान कुछ देर के लिए मेट्रो की सर्विस रोक दी गई. गनीमत रही कि गार्ड को कोई गंभीर चोट नहीं आई. उसे तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया. वहीं, घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी लंबी शिफ्ट की अनुमति कैसे दी गई. मामले में स्टेशन मास्टर से भी पूछताछ की गई है.
बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) घटना की पुष्टि की. BMRCL ने द हिंदू को बताया कि गार्ड प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर तैनात था. इसी दौरान अचानक वह ट्रैक पर गिर गया. लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया. घटना की वजह से एक आने वाली ट्रेन को रोक दिया गया. सुरक्षा उपाय के तौर पर लगभग 6 मिनट तक सेवाएं बाधित रहीं. 52 वर्षीय सुरक्षा गार्ड को कोई चोट नहीं आई और वह सुरक्षित है.
इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वर्क लाइफ बैलेंस पर बहस शुरू हो गई है. लोगों ने गार्ड की ड्यूटी शिफ्ट पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई.
वीडियो: मंदिर के गार्ड की 'पुलिस कस्टडी' में मौत हो गई थी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या-क्या पता चला?