The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Barabanki Road Accident 5 Deaths Tree Falls On Moving Bus UP

बस हादसे में 4 महिला टीचर्स समेत 5 की मौत, गाड़ी में फंसी एक पीड़िता बोली- 'जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं, आप वीडियो बना रहे'

Barabanki Road Accident: बताया जा रहा है कि पेड़ इतना भारी था कि बस की पूरी छत टूट गई. यात्री बस की सीटों में बुरी तरह फंसे हुए थे. घटनास्थल का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बस में फंसी एक महिला मदद करने के बजाय, घटना का वीडियो बनाने वाले एक राहगीर पर गुस्सा हो जाती हैं.

Advertisement
Barabanki Road Accident
मृतकों में चार महिला टीचर और बस का ड्राइवर शामिल है. (फोटो- आजतक)
pic
हरीश
8 अगस्त 2025 (Published: 04:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुए बस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में चार महिला स्कूल टीचर हैं और एक बस का ड्राइवर है. एक शख्स घायल हुआ है. हादसे के बाद घटनास्थल का एक वीडियो सामने आया है. इसमें बस में फंसी एक महिला मदद करने के बजाय, घटना का वीडियो बनाने वाले एक राहगीर पर गुस्सा हो जाती हैं. वो कहती हैं,

हम लोग जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं और आप लोग वीडियो बना रहे हैं… अगर आकर पेड़ की डाल हटवाने में मदद करते, तो हम लोग बाहर निकल पाते.

शुक्रवार, 8 अगस्त की सुबह बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही इस बस में लगभग 60 यात्री सवार थे. आजतक से जुड़े सैयद रेहान मुस्तफा की खबर के मुताबिक, इसी दौरान हरख चौराहे के पास पेड़ बस पर गिर गया. बताया जा रहा है कि पेड़ इतना भारी था कि बस की पूरी छत टूट गई. यात्री बस की सीटों में बुरी तरह फंसे हुए थे.

वीडियो में यात्री बस से कूदकर अपनी जान बचाते नजर आए. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी यात्रियों को निकाल लिया. साथ ही, बचे हुए यात्रियों को दूसरी बस से आगे भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- झारखंड के देवघर में बड़ा हादसा, कांवड़ियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 18 की मौत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अवधेश कुमार यादव ने पुष्टि की कि दुर्घटना के बाद छह लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. इनमें चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे. बाद में एक पुरुष को छोड़कर बाकी पांचों की जान चली गई. इनमें से एक बस का ड्राइवर है जिसकी पहचान संतोष सोनी के रूप में हुई है.

यात्रियों में से एक शैल वर्मा ने दैनिक भास्कर को बताया कि जिन महिलाओं की जान गई, वो ड्राइवर की सीट के पास बैठी थीं. शैल वर्मा ने कहा कि हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. महिला ने बताया कि वो इसलिए बच गईं, क्योंकि वो पीछे बैठी थीं.

वीडियो: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में CRPF की बस खाई में गिरी, 3 की मौत

Advertisement