The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Attempt to create ruckus again in Delhi Chief Minister Rekha Gupta Program

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में फिर हंगामा, शख्स ने की नारेबाजी, सुरक्षाकर्मियों ने बाहर किया

Delhi की CM Rekha Gupta शुक्रवार 22 अगस्त को Gandhi Nagar विधानसभा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी. इसी दौरान एक शख्स वहां पहुंचा और नारेबाजी करने लगा. शख्स खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बता रहा था. लेकिन मौके पर सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने शख्स को कार्यक्रम से दूर कर दिया.

Advertisement
Attempt to create ruckus again in Delhi Chief Minister Rekha Gupta Program
20 अगस्त को रेखा गुप्ता पर एक शख्स ने किया था हमला. (फाइल फोटो- PTI)
pic
रिदम कुमार
22 अगस्त 2025 (Published: 02:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में एक बार फिर हंगामे की खबर है. बताया गया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान एक शख्स हंगामा करने पहुंचा था. लेकिन इसी दौरान सिविल वर्दी में मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे शख्स को कार्यक्रम से दूर कर दिया. शख्स के कार्यक्रम में हंगामा करते हुए का वीडियो भी सामने आया है. शख्स को गिरफ्तार किया गया है या नहीं, फिलहाल यह साफ नहीं है. दो दिन पहले ही जनसभा के दौरान एक शख्स ने कथित तौर पर सीएम को थप्पड़ मारा था. 

आजतक से जुड़े सुशांत के इनपुट के मुताबिक, रेखा गुप्ता शुक्रवार 22 अगस्त को दिल्ली की गांधी नगर विधानसभा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी. इसी दौरान एक शख्स यहां पहुंचा और नारेबाजी करने लगा. शख्स खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बता रहा था. लेकिन मौके पर सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने शख्स को कार्यक्रम से दूर कर दिया. 

इसका एक वीडियो भी सामने आया है. शख्स ने पीले रंग का कुर्ता पहना हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी कथित तौर पर उसे कार्यक्रम में जाने से रोकते हैं. इस पर वह सुरक्षाकर्मियों से ‘बहस’ में उलझ जाता है. उसे कथित तौर पर “आप ऐसे-कैसे मेरे साथ बदतमीजी कर सकते हैं? मैं बीजेपी का जिलाध्यक्ष रहा हूं.” कहते हुए सुना जा सकता है. लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे अंदर नहीं जाने देते और वहीं से बाहर भेज देते हैं. 

गौरतलब है कि 20 अगस्त को भी दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को कथित तौर पर एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया था. घटना उस समय हुई थी जब मुख्यमंत्री अपने आवास पर जनसुनवाई कर रही थीं. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था. आरोपी गुजरात के राजकोट का रहने वाला 41 साल का राजेश सकरिया है. आरोपी की मां भानु ने दावा किया है कि वो कुत्तों से बहुत प्यार करता है और सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश से परेशान था.

Delhi CM Rekha Gupta Attack Accused
आरोपी गुजरात के राजकोट का रहने वाला है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
रेखा गुप्ता हमले में ताजा अपडेट

इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम राजकोट पहुंची है. पुलिस ने राजकोट से आरोपी राजेश के एक दोस्त को हिरासत में लिया है. राजकोट स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ऑफिस में कई संदिग्धों से पूछताछ भी की. सूत्रों के मुताबिक, राजेश को उसके रिश्तेदार और दोस्तों ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए थे. उससे जुड़े एक संदिग्ध को शुक्रवार शाम तक दिल्ली ले जाया जा सकता है.

इसके अलावा पुलिस ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शालीमार बाग स्थित घर के आसपास का डंप डेटा खंगालना शुरू कर दिया है. डंप डेटा से मोबाइल टावर लोकेशन, डिवाइस सिग्नल और कॉल रिकॉर्ड की जानकारी मिलती है यानी उस इलाके में घटना के वक्त कौन-कौन से नंबर एक्टिव थे, इसका पूरा ब्यौरा मिलेगा. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी हमले से पहले और दौरान कहां-कहां मौजूद था? क्या वह अकेला था या उसने किसी से बात की थी?

साथ ही सीसीटीवी और सिक्योरिटी लॉग भी खंगाले जा रहे हैं. दोनों आवासों के CCTV फुटेज की बारीकी से जांच, विज़िटर एंट्री और सुरक्षा तैनाती का मिलान किया जा रहा है. आरोपी से पूछताछ के बयान को वेरीफाई किया जा रहा है.

वीडियो: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर पर जनसुनवाई के दौरान हमला, हमलावर के बारे में क्या पता चला?

Advertisement