The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • army officer assaults spicejet staff over luggage at srinagar airport jammu and kashmir fir

आर्मी अफसर ने एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के स्टाफ को बुरी तरह पीटा, रीढ़ की हड्डी तोड़ी, मुंह पर मारी लात

SpiceJet Flight संख्या SG-386 श्रीनगर से दिल्ली जा रही थी. बोर्डिंग गेट के पास एक यात्री ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर कथित रूप से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी यात्री सेना का अधिकारी बताया जा रहा है.

Advertisement
army officer assaults spicejet staff
आर्मी अफसर ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों को कथित रूप से पीटा. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
3 अगस्त 2025 (Updated: 3 अगस्त 2025, 08:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक सीनियर आर्मी अफसर ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर कथित तौर पर हमला किया. यह झगड़ा बैग के ज्यादा वजन को लेकर हुआ था. स्पाइसजेट ने बताया कि इस हमले में उनके कर्मचारियों को गंभीर चोटें आईं, जिसमें एक की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और दूसरे को जबड़े में गंभीर चोटें आई हैं. एयरलाइन ने इसे 'जानलेवा हमला' बताया है.

26 जुलाई को घटना उस समय हुई जब स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-386 श्रीनगर से दिल्ली के लिए रवाना हो रही थी. आरोप है कि श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक सैन्य अधिकारी ने स्पाइसजेट स्टाफ के साथ झगड़ा किया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी आर्मी अधिकारी की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल रितेश कुमार सिंह के तौर पर हुई है, जो हाई अल्टीट्यूड वॉरफेयर स्कूल (HAWS), गुलमर्ग में तैनात हैं.

इस घटना को लेकर थाना बडगाम में दो FIR दर्ज की गई हैं. इंडिया टुडे से जुड़े मीर फरीद के इनपुट के अनुसार, पहली FIR आर्मी अफसर रितेश कुमार सिंह के खिलाफ दर्ज की गई है. दूसरी FIR आशीष कुमार पुत्र बैद सिंह के खिलाफ दर्ज हुई है.

स्पाइसजेट फ्लाइट SG-386 श्रीनगर से दिल्ली जा रही थी. आरोप है कि बोर्डिंग गेट के पास एक आर्मी अफसर ने  ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों को लात-घूंसों से पीटा. यात्री सेना का अधिकारी बताया जा रहा है.

स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया,

"एक यात्री, जो एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी था, दो केबिन बैगेज ले जा रहा था जिनका कुल वजन 16 किलोग्राम था, जो तय सीमा 7 किलोग्राम से दोगुना से भी ज्यादा था. जब उसे विनम्रतापूर्वक अतिरिक्त सामान के बारे में बताया गया और लागू शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा गया, तो यात्री ने इनकार कर दिया और बोर्डिंग प्रोसेस पूरी किए बिना ही जबरदस्ती एयरोब्रिज में घुस गया, जो एविएशन सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का साफ उल्लंघन था."

स्पाइसजेट की तरफ से बताया गया कि आरोपी आर्मी अफसर को CISF अधिकारी के जरिए गेट तक ले जाया गया था. वहां पहुंचने के बाद आर्मी अधिकारी और ज्यादा आक्रामक हो गया और स्पाइसजेट के ग्राउंड स्टाफ के चार कर्मचारियों के साथ कथित रूप से मारपीट की.

आरोप है कि जब स्टाफ ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर हमला कर दिया. पहले एक स्टैंड से कर्मचारी पर हमला किया. फिर एक कर्मचारी के जबड़े पर लात मार दी. इस घटना में घायल सभी कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें एक कर्मचारी दर्द से कराहता और रोता नजर आ रहा है.

इस घटना के बाद सेना की तरफ से भी प्रक्रिया आई है. सेना प्रवक्ता के प्रवक्ता की ओर से कहा है कि वह अनुशासन और अच्छा व्यवहार बनाए रखने के लिए पूरी तरह गंभीर है. जो आरोप लगे हैं, उनकी जांच हो रही है. सेना ने कहा कि जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है.  

स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन नियमों के अनुसार आर्मी अधिकारी को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इस जानलेवा हमले की जानकारी देते हुए यात्री के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. स्पाइसजेट ने घटना का सीसीटीवी फुटेज एयरपोर्ट अधिकारियों से लेकर पुलिस को सौंप दिया है..

वीडियो: वायुसेना के अफसर से मारपीट, विंग कमांडर ने वीडियो में क्या बताया?

Advertisement