The Lallantop
Advertisement

अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न केस: दोषी को 30 साल की सजा, 90,000 रुपये का जुर्माना लगा

Anna University Sex Assault Case में 29 गवाहों के बयान दर्ज किए गए और 100 पेजों की चार्जशीट दाखिल की गई है. जांच में ये भी पता चला कि अपराधी कई चोरी के मामलों में शामिल था. पूरा मामला क्या है?

Advertisement
Anna University sexual assault case
28 मई को बिरयानी वेंडर ज्ञानशेखरन को दोषी करार दिया गया था. (फ़ाइल फ़ोटो - PTI)
pic
हरीश
2 जून 2025 (Published: 02:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अन्ना यूनिवर्सिटी में हुए यौन उत्पीड़न मामले (Anna University Sexual Assault) के दोषी ज्ञानशेखरन को सज़ा सुना दी गई है. अदालत ने आदेश दिया कि उसे कम से कम 30 साल जेल में रहना होगा और 90,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा. इससे पहले, चेन्नई महिला अदालत की जज राजलक्ष्मी ने ज्ञानशेखरन को दोषी करार दिया था.

19 साल की छात्रा ने 24 दिसंबर, 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी. क़रीबन छह महीने बाद अब ये फ़ैसला दिया गया है. अदालत ने दस्तावेज़ों और फ़ोरेंसिक सबूतों के ज़रिए आरोपों की पुष्टि की है.

इस मामले में 29 गवाहों के बयान दर्ज किए गए. और 100 पेजों की चार्जशीट दाखिल की गई है. जांच में ये भी पता चला कि अपराधी चोरी के कई मामलों में शामिल था. उसके पास से 100 से ज़्यादा सोने के सिक्के और एक लग्जरी SUV जब्त की गई थी. NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ज्ञानशेखरन ने चेन्नई में कई घरों में लूटपाट करने की बात क़ुबूल की है.

मामला क्या है?

चेन्नई के गुइंडी में अन्ना यूनिवर्सिटी का कैंपस मौजूद है. यहां 23 दिसंबर, 2024 की रात क़रीबन आठ बजे 19 साल की छात्रा अपने एक दोस्त से बात कर रही थी. ज्ञानशेखरन ने पहले छात्रा के दोस्त पर हमला किया. फिर यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रा का यौन उत्पीड़न किया. बताया गया कि उसने इस हरकत का वीडियो भी बनाया था. ताकि भविष्य में उसे ब्लैकमेल कर सके.

छात्रा ने कोट्टूरपुरम पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. अगले दिन 24 दिसंबर को पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की. इस सिलसिले में अड्यार में रेस्टोरेंट चलाने वाले ज्ञानशेखरन को गिरफ़्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें- यूपी: नशीला लड्डू खिलाकर आश्रम में किया गैंगरेप!

राजनीतिक विवाद

इस मामले के आरोपी ज्ञानशेखरन की DMK के कई नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आई थीं. इसके बाद विपक्ष की तरफ से दावे किए गए कि आरोपी DMK का सदस्य है. बीजेपी लगातार DMK सरकार के ख़िलाफ़ प्रोटेस्ट करती रही. उन्होंने छात्रा के लिए न्याय की मांग की. 3 जनवरी को BJP के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने राज्य सरकार पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. बाद में उन्होंने विरोध जताते हुए सार्वजनिक तौर पर खुद को कोड़े मारे.

पूरे विवाद पर बाद में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सफ़ाई आई थी. 8 जनवरी को तमिलनाडु विधानसभा में बोलते हुए सीएम स्टालिन ने कहा कि आरोपी पार्टी का सदस्य नहीं है, बल्कि पार्टी का समर्थक है.

वीडियो: कर्नाटक में गैंगरेप के आरोपियों ने जमानत मिलने के बाद निकाला रोड शो, वीडियो हुआ वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement