The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • MK Stalin said anna university sexual assault accused dmk sympathiser not supporter

अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न केस: CM स्टालिन ने माना आरोपी उनकी पार्टी का समर्थक

Tamil Nadu के मुख्यमंत्री MK Stalin ने विधानसभा में बताया कि अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले का आरोपी DMK का समर्थक है, लेकिन पार्टी का सदस्य नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पीड़िता को न्याय दिलाना सरकार का उद्देश्य है.

Advertisement
DMK Anna University mk stalin sexual assault case
अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में स्टालिन का बयान आया है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
8 जनवरी 2025 (Updated: 8 जनवरी 2025, 04:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamilnadu CM Stalin) ने माना है कि अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न (Anna University Sexual assault case) मामले का आरोपी DMK का समर्थक है. 8 जनवरी को तमिलनाडु विधानसभा में बोलते हुए सीएम स्टालिन ने कहा कि आरोपी पार्टी का सदस्य नहीं है, बल्कि पार्टी का समर्थक है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा, 

“मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार व्यक्ति DMK का सदस्य नहीं है. लेकिन वह DMK समर्थक है, इससे हम इनकार नहीं करते.”

दरअसल, अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी की DMK के कई नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आई थीं. इसके बाद विपक्ष की तरफ से दावे किए गए कि आरोपी DMK का सदस्य है. इसी पर सफाई देते हुए स्टालिन ने कहा,  

“वह मंत्रियों और नेताओं के साथ तस्वीरें खिंचवा सकता था. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. लेकिन वह DMK का समर्थक है सदस्य नहीं, यही सच्चाई है. और अगर आरोपी DMK से होता तो भी (मैं) कार्रवाई करता.”

स्टालिन ने विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार ने आरोपी को बचाया नहीं, बल्कि गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाला. मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को स्वीकारते हुए कहा कि यौन उत्पीड़न का ये मामला बेहद गंभीर मुद्दा है. इससे कोई इनकार नहीं कर सकता. और इस मामले में पीड़िता को न्याय दिलाना तमिलनाडु सरकार का एकमात्र उद्देश्य है.

स्टालिन ने आगे कहा कि तमिलनाडु सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इस मामले में 60 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल हो जाए. उन्होंने कहा कि आरोपी को अधिकतम सजा दिलाने के लिए स्पेशल कोर्ट में तेजी से ट्रायल चलाया जाएगा. 

वहीं मुख्यमंत्री के बयान के बीच विपक्षी पार्टी AIADMK के सदस्य विधानसभा से वॉकआउट कर गए. उन्होंने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. स्टालिन के भाषण के बाद AIADMK नेताओं ने ‘हम सीएम की निंदा करते हैं’ और 'झूठ मत बोलो' के नारे लगाए.

क्या है पूरा मामला?

चेन्नई के गुइंडी में अन्ना यूनिवर्सिटी के कैंपस में 23 दिसंबर, 2024 को रात आठ बजे के आसपास एक छात्रा का यौन उत्पीड़न किया गया. उस समय वो एक दोस्त से बात कर रही थी. छात्रा ने कोट्टूरपुरम पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई. अगले दिन 24 दिसंबर को पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की और अड्यार में रेस्टोरेंट चलाने वाले ज्ञानशेखरन नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

बीजेपी लगातार मामले में प्रोटेस्ट कर रही है

इस मामले को लेकर बीजेपी लगातार DMK सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही है. और छात्रा के लिए न्याय की मांग कर रही है. 3 जनवरी को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने राज्य सरकार पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. बाद में उन्होंने विरोध जताते हुए सार्वजनिक तौर पर खुद को कोड़े मारे. 

ये भी पढ़ें - सनातन धर्म विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने स्टालिन और तमिलनाडु सरकार को क्या नोटिस भेजा?

अन्ना यूनिवर्सिटी में जारी विवाद के बीच तमिलनाडु के राज्यपाल और चांसलर आरएन रवि ने 5 जनवरी को सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए यूनिवर्सिटी का दौरा किया.

वीडियो: 'स्टालिन सरकार की मिलीभगत...', BSP नेता की हत्या पर CBI जांच की मांग करते हुए बोलीं मायावती

Advertisement