The Lallantop
Advertisement

दूल्हा बारात बीच में छोड़ कार से कूदकर भागा, फिर ट्रेन के सामने आकर दे दी जान

UP Groom Jumps In Front Of Train : कार की गति धीमी होने पर वो कूद गया. फिर पास की पटरी पर धीमी गति से चल रही ट्रेन में चढ़ गया. फिर वहां से क़रीब चार किलोमीटर दूर गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर उतर गया. बाद में उसके 'आत्महत्या' की ख़बर आई है.

Advertisement
Groom leaves wedding procession midway
घटना गौरीगंज थाना क्षेत्र के बनी रेलवे स्टेशन के पास की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)
pic
हरीश
20 अप्रैल 2025 (Published: 10:23 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के रायबरेली ज़िले से मऊ ज़िले एक बारात जा रही थी. लेकिन दूल्हा बीच में पड़ने वाले अमेठी ज़िले के एक रेलवे स्टेशन के पास कार से अचानक उतर गया. क्यों, किसी को नहीं पता (कम से कम उस वक्त तक)! मगर बाद में ख़बर आई कि उस दूल्हे ने एक ट्रेन के सामने कूदकर 'आत्महत्या' कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, मृतक के भाई ने बताया कि शाम क़रीब 3.30 बजे बारात रायबरेली के सलोन इलाक़े से निकली. तब दूल्हा ख़ुश दिख रहा था.

लेकिन शाम क़रीब 4.50 बजे ड्राइवर ने बताया कि गौरीगंज पुल के पास गाड़ी की गति धीमी हुई. ऐसे में वो गाड़ी से कूद गया. फिर पास की पटरी पर धीमी गति से चल रही ट्रेन में चढ़ गया. पुलिस के मुताबिक़, वहां से क़रीब चार किलोमीटर दूर गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर दूल्हा ट्रेन से उतरा था.

रेलवे के कर्मचारियों ने बताया कि क़रीब 7.30 बजे वो ट्रेन के सामने कूद गया. रिपोर्ट के मुताबिक़, रेलवे पॉइंट्समैन चंदन कुमार ने सबसे पहले रेलवे ट्रैक के किनारे शव को देखा. फिर उन्होंने गौरीगंज स्टेशन मास्टर संजय कुमार को इसकी जानकारी दी. बाद में संजय ने राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को बताया.

ये भी पढ़ें- शादी से ऐन पहले दुल्हन छोड़ होने वाली सास के साथ चला गया दूल्हा

घटना की जांच कर रही GRP की टीम ने कहा कि मृतक के कॉल डिटेल रिकॉर्ड मांगे गए हैं. क्योंकि इससे पता चल सकेगा कि विवाह स्थल पर जा रहे दूल्हे ने आत्महत्या क्यों की. मृतक के भाई ने बताया,

उसने शाम क़रीब 6 बजे अपना फोन बंद लिया. उससे पहले भी हमने उसे कम से कम 20 बार फोन किया. लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. हमें नहीं पता कि उसे कार से उतरकर ट्रेन के सामने कूदने के लिए किस चीज़ ने मजबूर किया.

मृतक के बड़े भाई के अनुसार, परिवार मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला है. लेकिन पिछले कई सालों से वो रायबरेली के सलोन में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता यूपी प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC) से रिटायर्ड हुए हैं.

मृतक के भाई के मुताबिक़, हाल ही में उनके भाई की शादी मऊ ज़िले के घोसी में रहने वाले परिवार की लड़की से तय हुई थी. मृतक के भाई ने प्रेम प्रसंग की संभावना से भी इनकार किया है. उन्होंने कहा कि उनके भाई की शादी क़रीब पांच महीने पहले तय हुई थी और वो काफी ख़ुश था.

वीडियो: दूल्हा बनेगा गैंगस्टर काला जठेड़ी, लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से होगी शादी, कोर्ट से मिली कस्टडी परोल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement