The Lallantop
Advertisement

अलीगढ़ में शादी से ऐन पहले दुल्हन छोड़ होने वाली सास के साथ फरार हुआ दूल्हा

महिला के पति ने बताया कि वो घर में रखे साढ़े 3 लाख रुपये कैश और 5 लाख रुपये के आस-पास के जेवर लेकर चली गई.

Advertisement
Aligarh Mother in law runs away with son in law before marriage
लड़की ने इस पूरे मामले पर कहा कि उसे इस धोखे से गहरा आघात लगा है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
9 अप्रैल 2025 (Updated: 10 अप्रैल 2025, 07:24 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश में एक ऐसा कांड सामने आया है जिसे सुनकर दिमाग चकरा जाए. यहां एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ चली गई. ये घटना शादी के ठीक पहले हुई, जिसने दुल्हन और उसके परिवार को सदमे में डाल दिया है. महिला गहने और कैश भी साथ लेकर गई. दुल्हन ने कहा है कि वो अपनी मां और मंगेतर से सिर्फ अपने गहने और नकदी वापस चाहती है. ये घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

आजतक से जुड़े मोहम्मद अकरम खान की रिपोर्ट के मुताबिक मामला अलीगढ़ के मडराक थाना इलाके का है. यहां शिवानी नाम की लड़की की शादी 16 अप्रैल को होनी थी. लेकिन शादी के कुछ दिन पहले शिवानी की मां बेटी के मंगेतर के साथ चली गई. महिला के पति ने बताया,

“दोनों पिछले कुछ समय से एक-दूसरे के करीब आ रहे थे. लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये रिश्ता इतना आगे बढ़ जाएगा. मैं बेंगलुरु में काम करता हूं, 3 महीने में एक बार घर आता हूं.”

परिवार वालों ने पहले तो सोचा कि शायद कोई आपात स्थिति होगी, लेकिन जब दुल्हन के गहने और नकदी भी गायब मिले तो सच्चाई सामने आई. पता चला कि मां और मंगेतर ने मिलकर ये सारा सामान लिया और घर से चले गए. महिला के पति ने बताया कि वो घर में रखे साढ़े 3 लाख रुपये कैश और 5 लाख रुपये के आस-पास के जेवर लेकर चली गई है.

लड़की ने क्या बताया?

लड़की ने इस पूरे मामले पर कहा कि उसे इस धोखे से गहरा आघात लगा है. उसने कहा,

"मुझे न तो अपनी मां से कोई शिकायत है और न ही अपने मंगेतर से. बस इतना चाहती हूं कि वो मेरे गहने और पैसे लौटा दें, जो शादी के लिए रखे गए थे."

परिवार ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि वो दोनों की तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

वीडियो: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में होली मिलन को लेकर क्या विवाद हुआ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement