The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ambani Family Mahakumbh Dip Apple Instagram User Viral Video

अंबानी परिवार के कुंभ स्नान का फल पाकर धन्य हुई महिला, बोली- ईश्वर की कृपा

वीडियो में आगे पूनम और एक अन्य व्यक्ति सेब दिखाते हुए हैं हंसते हैं और कहते हैं, “ये वही फल है जिसे अंबानी परिवार ने यहां पूजा करके बहाया थे. ये फल अब हमें मिल चुका है. अब हम भी अंबानी जैसे करोड़पति बन सकते हैं.”

Advertisement
Ambani Family Ganga Dip Apple
कुंभ स्नान के दौरान सोशल मीडिया यूजर. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
17 फ़रवरी 2025 (Updated: 17 फ़रवरी 2025, 11:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाकुंभ में अलग-अलग प्रकार का पवित्र स्नान हो रहा है. आम श्रद्धालु झुंड में स्नान कर रहे हैं. उनके स्नान वाली जगह पर पापों के साथ जूते-चप्पल, कपड़े और अन्य सामान भी बह रहे हैं. दूसरी तरफ ज्यादा पैसा देकर पवित्र स्नान के लिए विशेष स्थान मिल जाएगा, विशेष सुविधाओं के साथ. और कुछ लोग हैं जो बस स्नान करने वालों के वीडियो बनाकर ही 'पवित्र' हो रहे हैं. श्रद्धालु गरीब हो या अमीर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बस शॉट बढ़िया आना चाहिए. बात हो रही है कॉन्टेंट क्रिएटर्स की, जो महाकुंभ में स्नान करने से ज्यादा यहां कॉन्टेंट बनाने पर फोकस कर रहे हैं.

कुछ दिन पहले अंबानी परिवार ने भी महाकुंभ पहुंच कर गंगा में डुबकी लगाई थी. इसकी कई रील्स आप देख चुके होंगे. लेकिन एक रील नहीं देखी होगी. वो रील जो मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी के स्नान के पास बन रही थी. पूनम सोलंकी नाम की एक महिला अंबानी परिवार के महाकुंभ वाले स्नान का वीडियो बनाकर 'धन्य' हो गईं. उन्हें महाकुंभ में आने का असली 'फल' तब मिला जब उन्हें अनंत अंबानी के स्नान का फल मिला.

क्या था पोस्ट में?

पूनम सोलंकी ने 13 फरवरी को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो उसी जगह का है जहां अनंत अंबानी ने गंगा स्नान किया था. वीडियो में पूनम के पीछे अंबानी परिवार के लोग कुंभ स्नान की पूजा करते हुए दिख रहे हैं. ये नजारा पूनम को ऐसा भाया कि वो खुद को ‘लकी’ बताने लगीं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “मुझे ईश्वर की कृपा का फल मिला.”

वीडियो में आगे पूनम और एक अन्य व्यक्ति सेब दिखाते हुए हैं हंसते हैं और कहते हैं, “ये वही फल है जिसे अंबानी परिवार ने यहां पूजा करके बहाया थे. ये फल अब हमें मिल चुका है. अब हम भी अंबानी जैसे करोड़पति बन सकते हैं.”

36 सेकंड के वीडियो के कैप्शन में पूनम लिखती हैं,

"जिंदगी कितनी अनपेक्षित है. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि अंबानी परिवार ठीक मेरी बगल में कुंभ स्नान करेगा. कुछ भी हो, डुबकी लगाने के बाद वो निश्चित रूप से धन्य हैं, और मुझे यह बात पसंद है कि वे भगवान से प्यार करते हैं.

मुझे इस बात की भी खुशी है कि अबानी परिवार ने यहां आने के लिए जरूर सही मुहूर्त चुना होगा, वो प्लान बनाकर ही यहां आए होंगे. लेकिन मुझे तो कुछ भी नहीं पता था और मैं यहां चली आई. किस्मत ने मुझे यहां रहने के लिए चुना, इसने मुझे स्पेशल फील कराया."

इसके बाद उन्होंने फल मिलने की बात को दोहराया.

इसे भी पढ़ें - 'एलन मस्क मेरे 5 महीने के बच्चे के पिता हैं... ' अमेरिकी इन्फ्लुएंसर का दावा

उनकी इस पोस्ट पर कई लोगों के रिएक्शन आ रहे. एक यूजर ने मजे और जिज्ञासा भरे अंदाज में लिखा,

"देखना सेब खाकर कहीं सोना मिल जाए उसमें."

apple
लोगों के रिएक्शन

कुछ लोगों ने पूनम को अंबानी परिवार की संपत्ति के आंकड़े को लेकर करेक्ट किया और कहा,

"पर अंबानी करोड़पति नहीं हैं."

ोजजता
लोगों के रिएक्शन

वहीं एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा,

"महाकुंभ आने का फल तुरंत ही मिल गया."

ोजजता
लोगों के रिएक्शन

कुछ ने पूनम को एप्पल की बोली लगाने की सलाह दी, तो कुछ ने उन्हें फ्यूचर अंबानी बता डाला. कुछ ऐसे कॉमेंट बॉक्स में घाट के बारे में डीटेल जानकारी पूछने लगे, कि वहां कैसे पहुंचे. आपका इस वीडियो पर क्या सोचना है, हमें कॉमेंट बॉक्स में बताएं.

वीडियो: छावा की छप्पर फाड़ कमाई, पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया

Advertisement