The Lallantop
Advertisement

कौन हैं नए चुनाव आयुक्त विवेक जोशी?

तीन सदस्यीय पैनल में CEC ज्ञानेश कुमार के साथ दो चुनाव आयुक्त Vivek Joshi और Sukhbir Singh Sandhu चुनाव आयोग की कमान संभालेंगे.

Advertisement
all you need to know about new election commissioner vivek joshi
नए चुनाव आयुक्त विवेक जोशी (PHOTO-India Today)
pic
मानस राज
18 फ़रवरी 2025 (Published: 10:36 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

1989 के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी विवेक जोशी को देश का नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है. चुनाव आयोग के तीन सदस्यीय पैनल में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ चुनाव आयुक्त विवेक जोशी और चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू अब चुनाव आयोग की कमान संभालेंगे. विवेक जोशी को तीन महीने पहले ही हरियाणा का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था. उन्होंने नवंबर 2024 में ही हरियाणा के मुख्य सचिव का पदभार संभाला था. हरियाणा से पहले वो केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) पर थे. कैबिनेट कमेटी ऑन अपॉइंटमेंट की मंजूरी मिलने के बाद, हरियाणा सरकार के अनुरोध पर उन्हें उनके मूल कैडर यानी हरियाणा में वापस भेजा गया था.

1989 बैच के IAS अधिकारी विवेक जोशी प्रयागराज के रहने वाले हैं. आईआईटी रूड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एंड डेवलपमेंट स्टडीज, जेनेवा, स्विट्ज़रलैंड से इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स में अपनी पीएचडी पूरी की. फिर 1989 में उन्होंने सिविल सर्विसेज को जॉइन किया. उन्हें अपने करियर की पहली पोस्टिंग 1991 में हरियाणा के गोहाना में बतौर सब-डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर मिली थी. राज्य में अलग-अलग पद संभालने के बाद 2001 में उन्हें केंद्र सरकार प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया.

केंद्र में उन्होंने डायरेक्टर ऑफ एक्सपोर्ट्स का पद संभाला. फिर हरियाणा वापस आने के बाद वो फिर से एक बार केंद्र में गए. 2010 से 2017 तक वो केंद्र सरकार में वित्त और महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय में जॉइट सेक्रेटरी रहे. यानी जोशी ऐसे अधिकारी हैं जिनका केंद्र सरकार से काफी पुराना नाता रहा है. अपने पूरे कार्यकाल में आईएएस जोशी ने करीब 18 साल केंद्र सरकार में सेवाएं दी हैं.

 (यह भी पढ़ें: ज्ञानेश कुमार होंगे नए मुख्य चुनाव आयुक्त)

विवेक जोशी केंद्र सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशनभोगी मंत्रालय में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel and Training in the Union Ministry of Personnel, Public Grievances, and Pensioners) के सचिव का पद संभाल चुके हैं. 2019 में अपनी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की शुरुआत में जोशी वित्तीय सेवा विभाग और गृह मंत्रालय के महापंजीयक और जनगणना कमिश्नर (Department of Financial Services, and the Registrar General & Census Commissioner) रह चुके हैं. साथ ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से पहले वो हरियाणा में भी कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2017 से 2019 तक वो अंबाला डिवीजन के कमिश्नर रहे. इसके अलावा उन्होंने गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ और नई दिल्ली के प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर का पद भी संभाला. विवेक जोशी 31 मई 2026 को रिटायर होंगे.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली भगदड़ का कारण, सिखों को पगड़ी उतारने पर क्यों किया मजबूर?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement