The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • ahmedabad class 10 student murder accused chat reveals details

अहमदाबाद स्कूल हत्याकांड: मृतक नयन के लिए आरोपी छात्र ने दोस्त से कहा- "वैसे वो था कौन?"

घटना अहमदाबाद के खोखरा स्थित एक प्राइवेट स्कूल की है. यहां दसवीं क्लास में पढ़ने वाले 15 साल के नयन पर मंगलवार को नौवीं के एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया था. इसके बाद छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement
ahmedabad class 10 student murder accused chat reveals details
10वीं के छात्र की हत्या के आरोपी की चैट सामने आई है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
20 अगस्त 2025 (Updated: 20 अगस्त 2025, 11:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात में अहमदाबाद जिले में 10वीं के छात्र की हत्या के आरोपी की चैट सामने आई है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के बाद आरोपी छात्र और उसके दोस्त के बीच बातचीत हुई थी. इसमें उसने बताया कि उसने किस तरह से इस घटना को अंजाम दिया है. उसकी बात सुनकर उसका दोस्त सन्न रह गया. चैट से पता चलता है कि उसने आरोपी दोस्त को उसकी करतूत के लिए डांटा था.

घटना अहमदाबाद के खोखरा स्थित एक प्राइवेट स्कूल की है. यहां दसवीं क्लास में पढ़ने वाले 15 साल के नयन पर मंगलवार को नौवीं के एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया था. इसके बाद छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

इंडिया टुडे से जुड़े ब्रिजेश दोशी की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी छात्र ने घटना के बाद कथित तौर पर अपने दोस्त से मैसेज पर बात की थी. इसमें उसका दोस्त पूछता है, ‘भाई आज स्कूल में क्या किया.’ इस पर आरोपी छात्र जवाब देता है, ‘हां.’ फिर दोस्त लिखता है, ‘तुमने चाकू मारा था.’ नाबालिग छात्र लिखता है, ‘तुम्हें किसने बताया.’ चैट में आरोपी का दोस्त उसे बताता है कि जिसे उसने चाकू मारा था, वो मर गया. इस पर आरोपी हैरान करने वाला जवाब देता है. वो लिखता है, ‘कौन था वो वैसे?’

रिपोर्ट के मुताबिक घटना के समय मृतक छात्र की किसी अन्य छात्र से बहस हो रही थी. इस दौरान अचानक से आरोपी छात्र ने हमला कर दिया. 

चैट में आगे दोस्त पूछता है, ‘तूने ही चाकू मारा था?’ आरोपी बिना झिझक के जवाब देता है, ‘हां तो.’ इस पर दोस्त उसे समझाता है, ‘तुझे नयन को मारना नहीं चाहिए था.’ इस पर आरोपी लिखता है, ‘छोड़ ना, अब जो हो गया सो हो गया.’

Ahmedabad Student Stabbing Case
स्कूल में तोड़फोड़

पुलिस आयुक्त जयपाल सिंह राठौर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित छात्र पर स्कूल के एक अन्य छात्र ने चाकू से हमला कर दिया. इलाज के दौरान पीड़ित छात्र ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद नाबालिग छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने बाल अपराध की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी छात्र दूसरे समुदाय से आता है. वहीं मृतक के गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल परिसर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान स्कूल, बस और गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. परिजनों ने पुलिस और स्कूल प्रशासन पर सबूत मिटाने का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की.

संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया कि जांच क्राइम ब्रांच को दे दी गई है. फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: गुजरात: पुलिसवाले के बेटे ने कार से चार लोगों को मारी टक्कर, 2 की मौत हो गई

Advertisement