The Lallantop
Advertisement

AI से ब्रैड पिट बनकर महिला से लूट लिए 7 करोड़ रुपये, पति से सेटलमेंट में मिले थे

इस केस को AI का सुपरस्कैम कहना गलत नहीं होगा. आरोपी ना सिर्फ ब्रैड पिट के नाम से महिला से मीठी-मीठी बातें करता रहा, बल्कि तकनीक के जरिये एक्टर का चेहरा लगाकर अस्पताल के वीडियो भेजता रहा. इन्हीं AI जनरेटेड तस्वीरों और वीडियो से महिला कन्विंस हो गई.

Advertisement
Account posing as actor Brad Pitt Scammed french Woman of more than seven crores
एनी की आंखे तब खुलीं जब उन्होंने मीडिया में ब्रैड पिट को उनकी नई गर्लफ्रेंड इनेस दे रेमॉन के साथ देखा. (फोटो- X)
14 जनवरी 2025 (Published: 11:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

AI के इस्तेमाल और फर्जी वीडियो के जरिये फ्रांस की एक महिला के साथ बड़ा स्कैम हो गया. महिला को लगा कि वो हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट से बातचीत कर रही है (Brad Pitt AI Scam). लेकिन असल बात ये थी कि वो एक ठग के जाल में फंस चुकी थी. बताया जा रहा है कि इस स्कैम में महिला ने 8 लाख 30 हजार यूरो गंवा दिए. भारतीय रुपये में बताएं तो लगभग 7.36 करोड़.

पीड़ित महिला का नाम ऐनी है. उन्होंने पूरी कहानी एक स्थानीय न्यूज चैनल पर शेयर की है. TF1 से बातचीत में ऐनी ने बताया कि उनको सबसे पहले स्कैमर ने ब्रैड पिट की मां बनकर इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मदद मांगी. स्कैमर ने कहा कि एक्ट्रेस एंजेलिना जोली के साथ चल रहे तलाक के मामले के कारण उनके बैंक अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए गए थे, इसलिए उन्हें कुछ पैसों की जरूरत है.

एक ट्रिप से हुई शुरुआत

एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक पूरा 53 वर्षीय फ्रेंच ऐनी ‘Sept a huit’ नाम के शो में बताया कि वो फरवरी 2023 में लग्जरी स्की ट्रिप पर गई थीं. उन्होंने अपनी यात्रा से जुड़ी कुछ पोस्ट डाली थीं. इसी के बाद उन्हें एक मैसेज मिला. मैसेज भेजने वाली ने खुद को ब्रैड पिट की मां बताया. कुछ देर बाद ऐनी को एक और मैसेज मिला. ये अकाउंट ब्रैड पिट के नाम से था. उसने लिखा कि उसकी मां ऐनी की बहुत तारीफ कर रही थीं.

इसके बाद दोनों अकाउंट के बीच बातचीत शुरू हुई. उधर से पोएटिक और नम्र भाषा में मैसेज आए. इन संदेशों ने ऐनी का भरोसा जीत लिया. ऐनी ने बताया,

“ऐसे बहुत कम लोग हैं जो आपको इस तरह की बातें लिखते हैं. मैं जिस आदमी से बात कर रही थी वो मुझे पसंद आया, वो जानता था कि महिलाओं से कैसे बात करनी है. ये हमेशा बहुत अच्छे से बात करता था.”

AI तस्वीरों ने दिलाया विश्वास 

ऐनी ने बताया कि शुरुआत में उन्हें कुछ शक भी हुआ था, लेकिन जब स्कैमर यानी फर्जी ब्रैड पिट ने अपनी AI जनरेटेड तस्वीरें और वीडियो भेजीं तो वो कन्विंस हो गईं. उसके कुछ दिन बाद फर्जी ब्रैड पिट ने ऐनी को लग्जरी तोहफे देने की पेशकश की. उसने ऐनी से कहा कि कस्टम फीस देनी होगी. ये फीस 9000 यूरो, यानी करीब 8 लाख रुपये थी. इतना ही नहीं, स्कैमर ने ऐनी से शादी करने की बात भी कही. उसके बाद वो अलग-अलग तरीकों से पैसे मांगता रहा.

अपने तलाक के बारे में भी बता दिया

इस बीच ऐनी ने फर्जी ब्रैड पिट को वो बता दिया जो उसे बताना नहीं चाहिए था. महिला ने उसे बताया कि पति से तलाक के चलते उसे सैटेलमेंट में मोटा पैसा मिला है. कितना? 7,75,000 यूरो यानी करीब-करीब 6 करोड़ 90 लाख रुपये. इससे फर्जी ब्रैड पिट को अंदाज़ा हो गया कि वो मोटा पैसा खींच सकता है. इसके बाद फर्जी अकाउंट से मैसेज आया कि उसे किडनी कैंसर हो गया है और वो अपना पैसा तक इस्तेमाल कर नहीं पा रहा है. वजह वही, ‘एंजेलिना जोली से तलाक’. जिसके चलते ‘अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं’.

2024 में हुआ एहसास

ऐनी को इन सब बातों का यकीन दिलाने के लिए वो AI जनरेटेड तस्वीरें भेजता रहा. इसमें 'ब्रैड पिट' अस्पताल के बेड पर पड़ा दिखता. स्कैमर पकड़ा ना जाए इसलिए वो सिर्फ टेक्सट करता या वीडियो भेजता. खुद फोन या वीडियो कॉल अवॉइड करता रहा. ऐनी ब्रैड पिट को डेट करने का भ्रम तब तक पाले रहीं, जब तक उन्होंने 8 लाख 30,000 यूरो से हाथ नहीं धो लिए. उनकी आंखें तब खुलीं जब उन्होंने मीडिया में ब्रैड पिट को उनकी नई गर्लफ्रेंड इनेस दे रेमॉन के साथ देखा. साल था 2024. यानी लगभग एक साल बाद.

अपने साथ हुए फ्रॉड का एहसास होने के बाद ऐनी पुलिस के पास पहुंचीं. सब कुछ रिपोर्ट कराया. ऐनी को कितना पैसा वापस मिल पाएगा, बताना मुश्किल है. लेकिन इस अनुभव से उन्हें काफी बड़ा सदमा लगा है. वो फिलहाल सीवियर डिप्रेशन का शिकार हैं और इलाज करवा रही हैं.

वीडियो: गुजरात में स्कैमर्स ने किया कपल को डिजीटल अरेस्ट, लूटे इतने रुपये

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement