The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Health
  • why you should not apply lemon juice on face to treat acne

चेहरे पर मुहांसे हैं तो क्या नींबू लगाना चाहिए? जवाब डॉक्टर से ही जान लीजिए

डाइट में नींबू शामिल करने से भले शरीर को फायदा पहुंचता है. लेकिन, इसके रस को चेहरे पर लगाने से बड़ी दिक्कतें हो सकती हैं.

Advertisement
why you should not apply lemon juice on face to treat acne
चेहरे पर नींबू का रस लगाने से मुंहासे कम होने के बजाय बढ़ सकते हैं (फोटो: Getty Images)
pic
अदिति अग्निहोत्री
28 फ़रवरी 2025 (Published: 06:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्ने यानी मुंहासे. इन्हें ठीक करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. कभी कोई क्रीम लगाते हैं. कभी घरेलू नुस्खे अपनाते हैं. लेकिन, इस चक्कर में वो कई बार ऐसी चीज़ों का इस्तेमाल कर बैठते हैं. जो उनकी स्किन, उनके मुंहासों को ठीक करने के लिए बिल्कुल सही नहीं हैं. जैसे नींबू. 

नींबू में विटामिन-C, सिट्रिक एसिड और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. जब आप नींबू-पानी पीते हैं. या अपनी डाइट में किसी तरह नींबू शामिल करते हैं. तो इससे शरीर को फायदा पहुंचता है. मगर ये फायदा नींबू को खाने-पीने से आता है. उसे चेहरे पर लगाने से नहीं. 

नींबू को चेहरे पर लगाना सेफ नहीं है. तब तो बिल्कुल भी नहीं, जब आपको मुंहासे हों. ऐसा क्यों? ये हमें बताया डॉक्टर राकेश जांगड़ा ने.

dr rakesh jangra
डॉ. राकेश जांगड़ा, डर्मेटोलॉजिस्ट एंड मेडिकल हेड, रक्षा एस्थेटिक्स

डॉक्टर राकेश कहते हैं कि मुंहासे ठीक करने के लिए चेहरे पर नींबू का रस न लगाएं और न ही नींबू को रगड़ें. ऐसा करने से स्किन में जलन हो सकती है. स्किन लाल पड़ सकती है. दरअसल, हमारे चेहरे की स्किन बहुत संवेदनशील होती है. नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड, स्किन में जलन और खुजली पैदा कर सकता है. स्किन को ड्राई बना सकता है. 

अगर चेहरे पर कोई कट लगा है. या मुंहासे के घाव है. तो नींबू लगाने से तेज़ जलन हो सकती है. उसमें इंफेक्शन तक हो सकता है.

चेहरे पर नींबू का रस लगाने से मुंहासे कम होने के बजाय बढ़ सकते हैं. 

यही नहीं, नींबू की वजह से स्किन फोटोसेंसिटिव हो सकती है. यानी सूरज की रोशनी से चेहरे पर गहरे धब्बे और गंभीर एलर्जी होने का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए, मुंहासे ठीक करने के लिए कभी भी नींबू का रस न लगाएं.

अगर आपके मुंहासे हैं, तो डॉक्टर से मिलें. वो आपको ज़रूरी क्रीम या दवाई देंगे. देखिए, डॉक्टर की सलाह के बिना चेहरे पर कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें. साथ ही, मुहांसों को नोचें नहीं. वरना स्किन पर गहरे निशान पड़ सकते हैं. 

वीडियो: सेहत: टॉन्सिल में भी स्टोन हो सकता है, लक्षण जान लीजिए!

Advertisement