The Lallantop
Advertisement

टॉयलेट में खूब जोर लगाने पर भी नहीं आती पॉटी, समस्या और इलाज दोनों जान लें

आप सौंफ को पानी में भिगोकर सुबह-सुबह पी सकते हैं. इससे आंतें ठीक से काम करती हैं. जिससे पेट जल्दी साफ़़ होता है

Advertisement
what is the fastest home remedy for constipation
क्या आप कब्ज़ से परेशान रहते हैं?
6 जून 2025 (Published: 04:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऐसा कितनी ही बार होता है, इंसान देर तक टॉयलेट सीट पर बैठा रहता है. पूरा ज़ोर लगाता है, पर पेट साफ़़ नहीं होता. स्टूल पास करने के लिए कभी पेट दबाता है. कभी बाहर निकलकर गुनगुना पानी पीता है. टहलता है. फिर बाथरूम में घुस जाता है. मगर इतना करने के बाद भी पेट साफ़ होने का नाम नहीं लेता. अगर आपके साथ ऐसा आए-दिन होता रहता है तो आज जान लीजिए ऐसा क्यों हो रहा है. और, इससे छुटकारा कैसे पाएं.

पेट ठीक से साफ़ क्यों नहीं होता?

ये हमें बताया डॉक्टर अमित मिगलानी ने. 

dr amit miglani
डॉ. अमित मिगलानी, डायरेक्टर, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, एशियन हॉस्पिटल

पेट साफ़़ न होने के कई कारण हो सकते हैं. इनमें से कुछ कारण बहुत आम होते हैं. जैसे कई लोग फाइबर वाली चीज़ें कम खाते हैं या पानी कम पीते हैं. इसकी वजह से पेट ठीक से साफ़़ नहीं होता. कम एक्सरसाइज़ करने की वजह से भी आंतें धीरे काम करती हैं. जिसकी वजह से पेट साफ़ नहीं होता. कई सारी दवाएं भी आंतों के काम करने की स्पीड घटा देती हैं. इसकी वजह से लोगों को कब्ज़ हो जाती है यानी उनका पेट ठीक से साफ़़ नहीं होता. थायरॉइड और डायबिटीज़ जैसी मेडिकल कंडीशंस में भी आंतों के काम करने की स्पीड घट जाती है. इससे आंत ठीक से काम नहीं करतीं और पेट सही से साफ़़ नहीं होता.

अगर पेट साफ़ न हो, तो क्या समस्याएं होती हैं?

पेट ठीक से साफ़ न होने पर हम बार-बार ज़ोर लगाते हैं. इससे पाइल्स (बवासीर) या एनल फिशर (गुदा की अंदरूनी परत में कट) की समस्या हो सकती है. कभी-कभी आंतों में अल्सर (घाव) भी बन सकते हैं. पेट ठीक से साफ़ न होने पर ब्लोटिंग और गैस की शिकायत भी हो सकती है.

fiber
कब्ज़ से राहत पाने के लिए अपने खाने में फाइबर शामिल करें
पेट साफ़ करने की 5 टिप्स

- पेट साफ़़ करने के लिए खाने में फाइबर बढ़ाएं.

- दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पिएं.

- रोज़ आधा घंटा एक्सरसाइज़ करें.

- इससे आंतें ठीक तरह काम करती हैं.

- अलसी के बीज और चिया सीड्स भी ले सकते हैं.

- सौंफ को पानी में भिगोकर सुबह पी सकते हैं.

- इनसे भी आंतें ठीक तरह काम करती हैं, जिससे पेट जल्दी साफ़़ होता है.

- जब भी स्टूल पास करने का प्रेशर बने, उसे रोके नहीं.

- तुरंत स्टूल पास करें, स्टूल रोकने से कब्ज़ की शिकायत बढ़ सकती है.

कब डॉक्टर से मिलना ज़रूरी है?

अगर पेट ठीक से साफ़़ नहीं हो रहा, तो पहले घरेलू उपचार कीजिए. अगर स्टूल में खून आ रहा है. वज़न कम हो रहा है. लगातार पेटदर्द बना हुआ है. घरेलू उपचार से भी आराम नहीं मिल रहा और परिवार में कैंसर की हिस्ट्री है, तो एक बार डॉक्टर से ज़रूर मिलें.

जैसा डॉक्टर साहब ने कहा, आपके खाने में फाइबर खूब होना चाहिए. इसके लिए आप मिलेट्स, दालें, चना और राजमा खा सकते हैं. ब्रोकली, पालक और गाजर जैसी सब्ज़ियां भी फाइबर का अच्छा सोर्स हैं. पपीता, जामुन, सेब, नाशपाती, और संतरों में भी खूब फाइबर होता है. आप चाहें तो बादाम, चिया सीड्स, अलसी के बीज और अखरोट जैसे मेवे और बीज भी खा सकते हैं.

(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहत: सामने किसी का एक्सीडेंट हो तो पहला काम ये करें

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement