HMPV भारत में लगातार बढ़ रहा, इसके बारे में सबकुछ सीधे डॉक्टर से ही जान लीजिए
HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस. भारत में अब तक इसके तीन मामले सामने आए हैं. डॉक्टर से समझिए कि HMPV क्या है. ये कैसे फैलता है. HMPV के लक्षण क्या हैं. कौन इसके ज़्यादा रिस्क पर है. इसे कैसे डायग्नोस किया जाता है. ये कोरोनावायरस से कैसे अलग है? क्या भारत को डरने की ज़रुरत है. सबसे ज़रूरी बात. HMPV से बचाव और इलाज कैसे किया जाए.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: सेहत: पेट फूलता है? ये करिए, दिक्कत दूर हो जाएगी