शरीर पर उभरे इन लाल तिलों की वजह कहीं कैंसर तो नहीं? डॉक्टर ने बताया सच
ये लाल तिल 'चेरी एंजियोमा' कहलाते हैं. उम्र बढ़ने के साथ शरीर पर इनकी संख्या भी बढ़ने लगती है.
.webp?width=210)
आपने कभी चेरीज़ खाई हैं? खाई भले न हों, देखी ज़रूर होंगी. ये लाल रंग की होती हैं. कुछ लोगों के शरीर पर बिल्कुल इसी रंग के यानी चेरी कलर के, छोटे-छोटे उभरे हुए लाल तिल निकल आते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो 30 की उम्र पार कर चुके 50% लोगों और 75 की उम्र पार कर चुके 75% लोगों में ये लाल उभरे हुए तिल निकलते हैं. यानी एक बहुत बड़ी आबादी.
कई लोग ऐसा मानते हैं कि ये लिवर की बीमारी या कैंसर का लक्षण है. इसलिए जब शरीर पर ये दिखते हैं तो इंसान घबरा जाता है. हो सकता है, आपके आसपास भी किसी के शरीर पर ये हों. तो क्या इसका मतलब उनका लिवर ख़राब हो रहा है या ये कैंसर की शुरुआत है? यही जानेंगे आज डॉक्टर से. अव्वल तो डॉक्टर से समझेंगे कि शरीर पर दिखने वाले ये लाल तिल कहलाते क्या हैं. ये शरीर पर क्यों बनते हैं. फिर पता करेंगे कि क्या ये लाल तिल कैंसर या लिवर की बीमारी का इशारा हैं. क्या इनसे किसी भी तरह का खतरा है. और, डॉक्टर को दिखाने की ज़रूरत कब पड़ती है.
शरीर पर दिखने वाले लाल तिल क्या कहलाते हैं?ये हमें बताया डॉक्टर अमित मिगलानी ने.

30 साल की उम्र के बाद कई लोगों की स्किन पर लाल रंग के छोटे-छोटे धब्बे नज़र आने लगते हैं. इन्हें चेरी एंजियोमा (Cherry Angioma) या सनाइल एंजियोमा कहा जाता है. इनका एक और नाम कैंपबेल डी मॉर्गन स्पॉट भी है. ये स्किन के पास की कैपिलरीज़ (बारीक खून की नलियां) के एक साथ इकट्ठा होने से बनते हैं. उम्र बढ़ने के साथ चेरी एंजियोमा की संख्या बढ़ने लगती है. अगर परिवार में चेरी एंजियोमा है, तो आपको भी ये होने का चांस है. प्रेग्नेंसी के दौरान हॉर्मोनल बदलावों की वजह से भी इनकी संख्या बढ़ सकती है.
क्या ये कैंसर या लिवर की बीमारी का इशारा हैं?चेरी एंजियोमा बनने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं है. आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ इनकी संख्या बढ़ती है. इसका संबंध कुछ हॉर्मोनल बदलावों से भी हो सकता है. लेकिन कैंसर या लिवर की बीमारी से इनका कोई संबंध नहीं होता.

चेरी एंजियोमा को लेकर लोगों में कई मिथ हैं. जैसे शरीर पर ये लाल धब्बे होना यानी लिवर की कोई दिक्कत या कैंसर. जबकि चेरी एंजियोमा बिनाइन होते हैं यानी इनका कैंसर से कोई लेना-देना नहीं होता. इनका लिवर की दिक्कत से भी कोई सीधा संबंध नहीं होता. डॉक्टर को तभी दिखाएं जब ये लाल धब्बे शरीर में अचानक बहुत तेजी से फैलने लगें. या इन लाल धब्बों में दर्द होने लगे या इनमें से लगातार खून आने लगे. शरीर पर ये लाल तिल, किसी बीमारी का इशारा नहीं हैं. इसलिए घबराने की ज़रूरत नहीं है.
(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)
वीडियो: सेहत: प्रोस्टेट में गांठ कैंसर वाली, ऐसे पता चलेगा