दी लल्लनटॉप’ की टीम लोकसभा चुनाव की ग्राउंड रिपोर्ट आप तक पहुंचा रही है. इसकेअलावा फेसबुक के साथ मिलकर देश के अलग-अलग इलाकों में फ़ेक न्यूज़ से बचने के लिएवर्कशॉप भी चल रही है. लोगों से जान रही है कि उन्हें कैसी फ़ेक न्यूज़ मिल रहीहैं. इस कड़ी में हमारी टीम पहुंची गुजरात के सूरत. यहां ‘दी लल्लनटॉप’ के रिपोर्टरनिखिल ने ऐसी ही वर्कशॉप की. वर्कशॉप अटेंड करने वाले विवेक तिवारी वायरल मैसेज कीसच्चाई जानना चाहते हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सोनल पटेल नाम की लड़कीबरेली स्टेशन से गुम हो चुकी है. विवेक चाहते हैं कि ‘दी लल्लनटॉप’ इस ख़बर कीपड़ताल करे.