एक चलती मालगाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस मालगाड़ी के डिब्बों पर‘Adani’ लिखा दिख रहा है. वीडियो में एक शख़्स दावा कर रहा है कि सामने से गुज़ररही मालगाड़ी अडानी की है. इसी वीडियो के आधार पर सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहेहैं कि मोदी सरकार ने भारतीय रेल को अडानी के हाथों बेच दिया है. ‘दी लल्लनटॉप’ नेइस दावे की पड़ताल की. नतीजा क्या निकला, इस वीडियो में देखिए.