लव जिहाद के दावे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 20 सेकेंड के इस वीडियोमें एक आदमी दिख रहा है, जिसके हाथ में चाकू है. चाकू का इस्तेमाल कर ये आदमीवीडियो में दिख रहीं दो युवतियों को डरा रहा है और दो में से एक युवती की तरफबार-बार चाकू बढ़ा रहा है. इस दौरान पूरे वीडियो में युवती रोते हुए दिखाई दे रहीहै. 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल वीडियो का सच जानने के लिए पड़ताल की. हमारी पड़ताल मेंवायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. देखें वीडियो.