15 अगस्त 2020 को भारत ने अपने 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. वहीं इसी महीने 5अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 बेअसर किए एक साल पूरा हुआ है. इसी बीच सोशलमीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि श्रीनगर में लाल चौक केक्लॉक टावर पर भारत का राष्ट्रीय झंडा तिरंगा लहरा रहा है. इस तस्वीर को ट्विटर परशेयर करते हुए एक यूजर ने दावा किया है, “5 अगस्त 2019 के बाद क्या बदला? श्रीनगरका लाल चौक जो वंशवादी नेताओं और जिहादी ताकतों के भारत विरोधी प्रचार का केंद्र बनगया था, अब राष्ट्रवाद का ताज बन गया है.” अब इस दावे में कितनी सच्चाई है हमनेइसकी पड़ताल की है. देखें वीडियो.