The Lallantop
Advertisement

क्या शाहरुख खान की धमाकेदार एंट्री का यह वीडियो फीफा वर्ल्ड कप का है ?

दावा है कि शाहरुख खान का यह वीडियो फीफा वर्ल्डकप का है.

Advertisement
shahrukh khan 2018 qatar doha video not fifa world cup fact check
शाहरुख खान का वायरल वीडियो फीफा वर्ल्डकप का बताया जा रहा है. (तस्वीर/ट्विटर@nazimvit)
pic
प्रशांत सिंह
21 दिसंबर 2022 (Updated: 5 सितंबर 2023, 05:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें शाहरुख ग्रैंड एंट्री करते हुए नज़र आ रहे हैं. वे एक बड़ी कार से बाहर निकल कर स्टेज की तरफ बढ़ रहे हैं और वहां मौजूद बड़ी संख्या में लोग उनका गर्मजोशी से स्वागत करते नज़र आ रहे हैं.

क्या हो रहा दावा?

शाहरुख खान के इस वीडियो को यूजर्स शेयर करते हुए इसे कतर में चल रहे फीफा विश्वकप का बता रहे हैं.

एक ट्विटर यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "भारत की शान "शाहरुख खान" फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान #FIFAWorldCupFinal तुम ज़लन बरकरार रखो, हम जलवा बरकरार रखें #Pathan"

वायरल पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इसके अलावा कई फेसबुक यूजर्स ने भी वायरल वीडियो को शेयर किया है.

फेसबुक पर वायरल वीडियो.
पड़ताल

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला. वायरल वीडियो लगभग चार साल पुराना दोहा में आयोजित हुए एक कार्यक्रम का है.

वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने कुछ कीफ्रेम बनाए और उनमें से एक फ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च किया. हमें ‘Qbiz Event’ के यूट्यूब चैनल पर साल 2018 का एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो का हिस्सा मौजूद है. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह दोहा में ‘कल्याण ज्वेलर्स’ के एक शोरूम की ओपनिंग का है.

इस दौरान शाहरुख के साथ स्टेज पर कतर में भारत के तत्कालीन राजदूत एचई पी कुमारन, दोहा बैंक के सीईओ आर सीतारमण और ‘कल्याण ज्वेलर्स’ के मैनेजिंग डायरेक्टर टीएस कल्याणरमन भी मौजूद थे.

इसके अलावा हमें ट्विटर पर कुछ कीवर्ड सर्च करने पर साल 2018 का ट्वीट मिला, जिसमें एक यूजर ने शाहरुख खान की दोहा में ग्रैंड एंट्री को लेकर ट्वीट किया था.

कतर की समाचार वेबसाइट ‘कतर ट्रिब्यून’ पर इस कार्यक्रम के बारे में अप्रैल 2018 में एक लेख छपा था. 

'कतर ट्रिब्यून' की साल 2018 में कल्याण ज्वेलर्स के कार्यक्रम को लेकर छपी रिपोर्ट.

इसके अनुसार, कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम की ओपनिंग का यह कार्यक्रम 26 अप्रैल, 2018 को हुआ था, जिसमें शाहरुख ने शिरकत की थी. इस दौरान शाहरुख को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
 

नतीजा

हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला. शाहरुख खान की ग्रैंड एंट्री का वायरल वीडियो लगभग चार साल पुराना है. इसका कतर में चल रहे फीफा विश्वकप से कोई संबंध नहीं है.


पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement