सोशल मीडिया पर पठान फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है.दावा किया जा रहा है कि वीडियो में विद्या बालन ने शाहरुख का अपमान किया है लेकिनवीडियो अधूरा है. 26 सेकेंड के इस वीडियो को शाहरुख खान की बेइज्जती से जोड़कर शेयरकिया जा रहा है. वायरल वीडियो का पूरा वर्जन देखने पर पता चलता है कि असल में दोनोंके बीच हंस-मजाक चल रहा था. लेकिन वीडियो के एक हिस्से को काटकर शाहरुख की बेइज्जतीसे जोड़ा गया है. देखिए वीडियो.