The Lallantop
Advertisement

भगवंत मान संग गोल्डी बराड़ की तस्वीर वायरल लेकिन ये गोल्डी बराड़ कौन है?

सोशल मीडिया पर गोल्डी बराड़ की सीएम भगवंत मान संग तस्वीर वायरल है.

Advertisement
sidhu moose wala murder case
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर.
pic
अंशुल सिंह
30 मई 2022 (Updated: 2 जून 2022, 11:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा

29  मई को  सिंगर (Singer) से नेता बने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मूसेवाला पर मानसा जिले के जवाहर के गांव के पास फायरिंग की गई थी.  मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हत्या की जिम्मेदारी कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है. हत्या के बाद लोग सिद्धू की सुरक्षा कम करने को लेकर पंजाब सरकार की आलोचना कर रहे हैं. 
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक दावा जमकर वायरल हो रहा है. दावे में एक फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट है, जिसमें दो लोग नज़र आ रहे हैं. एक हैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत तो दूसरे व्यक्ति को गोल्डी बराड़ बताया जा रहा है. फेसबुक पोस्ट में तारीख दिखाई दे रही है 10 मार्च और कैप्शन में लिखा है - Congratulations Cm Saab.

ट्विटर यूज़र गुलशन कौंडिन्य ने वायरल स्क्रीनशॉट को ट्वीट कर कैप्शन दिया, (आर्काइव)

गोल्डी बरार ने गायक की हत्या की ली जिम्मेदारी, जो भगवंत मान का मित्र है.

फेसुबक यूज़र पंडित पवन शर्मा ने वायरल दावा शेयर कर लिखा,

फ़ोटो में गोल्डी ब्रार है. सिद्धू मूसेवाला का कातिल. गोल्डी के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हैं. मुख्यमंत्री जी ने कल ही सिद्धू की Security वापिस ली थी. कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की कातिल ‘आप सरकार’ है.\

पड़ताल

'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दावे का सच जानने के लिए  पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला. दावे के साथ मौजूद स्क्रीनशॉट में दिख रहे गोल्डी बराड़ का सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से कोई संबंध नहीं है.

वायरल स्क्रीनशॉट के साथ Goldy Brar नाम की एक फेसबुक आईडी भी दिखाई दे रही है. Goldy Brar नाम से जब हमने फेसबुक पर सर्च किया तो हमें फेसबुक पर इन नाम से जुड़े कई अकाउंट्स मिले. इनमें से एक अकाउंट वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रही आईडी से मेल खाता है.

फेसबुक पर मौजूद Goldy Brar का अकाउंट. 

इन्हीं Goldy Brar के फेसबुक अकाउंट पर हमें वायरल हो रहा पोस्ट मिला. इसके अलावा वायरल तस्वीर में दिख रहे गोल्डी बराड़ के चेहरे की तुलना मर्डर की जिम्मेदारी लेने वाले गोल्डी से करें तो दोनों के चेहरों में साफ अंतर नज़र आ रहा है.

Left: फाजिल्का निवासी गोल्डी बराड़; Right: हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गोल्डी बराड़


भगवंत मान के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद गोल्डी बराड़ ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सफाई देते हुए एक वीडियो अपलोड किया है. वीडियो में गोल्डी वायरल तस्वीर से जुड़े दावों को सिरे से नकार रहे हैं. आप खुद सुनिए गोल्डी बराड़ ने क्या कहा-

कौन है हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गोल्डी बराड़?

गोल्डी बराड़ का का असली नाम सतिंदर सिंह है. गोल्डी पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला है. फिलहाल कनाडा में रहता है और वहीं से अपने गैंग को ऑपरेट करता है. गोल्डी बराड़ को लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का बहुत सगा साथी है. बताया जाता है कि बिश्नोई के साथ मिल कर ही वो मर्डर, किडनैपिंग, वसूली जैसे अपराधों को अंजाम देता है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के चंद घंटों बाद गोल्डी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए मर्डर की जिम्मेदारी ली थी.

नतीजा

हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे गोल्डी बराड़ का हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गोल्डी बराड़ से कोई लेना-देना नहीं है. स्क्रीनशॉट में सीएम भगवंत मान के साथ दिख रहे गोल्डी बराड़ फाजिल्का जिले में जांडवाला के रहने वाले हैं जबकि हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गोल्डी बराड़ कनाडा में रहता है. 

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने भगवंत मान को लेटर लिख सरकार से क्या मांग की?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement