पंजाब के सीएम भगवंत मान को बाइक चोर बताकर पुरानी तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया पर भगवंत मान की पुरानी तस्वीर बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तारी के दावे के साथ वायरल है.
Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल दावे का स्क्रीनशॉट.
तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल दावे में भगवंत मान के पुराने दिनों की एक तस्वीर है जिसके आधार पर दावा
है कि
12 साल पहले पंजाब पुलिस ने भगवंत मान को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.फेसबुक पेज Narendra Modi - Unofficial ने वायरल तस्वीर शेयर
कर लिखा,
आज से करीब 12 साल से पहले पंजाब पुलिस ने 4 बाइक चोरों को पकड़ा था ! अब बताना पड़ेगा की इनमें से एक बाइकचोर कौन है.

वायरल दावे का स्क्रीनशॉट.
ट्विटर यूजर भी वायरल दावे से मिलते-जुलते दावों के साथ तस्वीर को ट्वीट
कर रहे हैं. (आर्काइव
)

ट्विटर पर वायरल दावे का स्क्रीनशॉट.
इसके अलावा पड़ताल की वॉटसऐप हेल्पलाइन पर भी लल्लनटॉप के कई पाठकों ने वायरल तस्वीर की सच्चाई जाननी चाही है. पड़ताल भगवंत मान से जुड़े वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला.
वायरल तस्वीर को सबसे पहले हमने रिवर्स इमेज सर्च टूल की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया. सर्च से हमें पंजाबी एक्टर करमजीत अनमोल के इंस्टाग्राम
और फेसबुक
अकाउंट पर वायरल तस्वीर मिली.
Holi🎨 memories with Bhagwant Mann & @manjitsidhu
Posted by Karamjit Anmol
on Friday, 18 March 2022
ने करमजीत अनमोल से संपर्क किया. करमजीत ने बताया,
'वायरल फोटो साल 1995 की है जब वो और उनके दोस्ती होली पर पंजाबी गायक हरभजन मान के घर गए थे. ये तस्वीर उसी दौरान ली गई थी.'इसके अलावा करमजीत ने आज तक को उसी दिन की एक और तस्वीर भेजी है, जिसमें करमजीत अनमोल ने वही कपड़े पहने हैं जो वायरल तस्वीर में दिख रहे हैं.
करमजीत ने भगवंत मान के अलावा एक और शख़्स Lally Manjit Sidhu को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में टैग किया है. फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट newschecker.in
ने मंजीत सिद्धू से संपर्क किया तो उन्होंने बताया,
'तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है. यह तस्वीर 1994 या 1995 की है और पटियाला की है. उस समय कैनेडियन सिंगर हरभजन मान भारत आए थे. तस्वीर उन्हीं के घर की छत पर होली के दिन खींची गई थी. इस दौरान भगवंत मान, करमजीत अनमोल, और हरभजन मान भी मौजूद थे. भगवंत मान मेरे कॉलेज के समय के दोस्त हैं.'नतीजा हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. वायरल दावे में मौजूद भगवंत मान और उनके दोस्तों की एक पुरानी तस्वीर को बाइक चोरी जैसी मनगढ़ंत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
और फेसबुक लिंक
पर क्लिक करें.