The Lallantop
Advertisement

पड़ताल: क्या हिरनों की वायरल होती तस्वीर ऊटी-कोयम्बटूर रोड की है?

फोटो दिखाकर दावा, 'वन्य जीवों ने अपनी जगह दोबारा हासिल कर ली है'

Advertisement
Img The Lallantop
कोरोना वायरस लॉकडाउन की बताई जा रही इस तस्वीर का सच क्या है?
pic
अभिषेक
27 मार्च 2020 (Updated: 27 मार्च 2020, 02:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा
सोशल मीडिया पर हिरनों के झुंड की एक तस्वीर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर हालिया लॉकडाउन के वक्त की है. बताया जा रहा है कि तस्वीर तमिलनाडु के ऊटी-कोयम्बटूर रोड पर ली गई है.
फ़ेसबुक यूजर सुब्रमनियम स्वामीनाथन ने ये तस्वीर पोस्ट (आर्काइव लिंक
) करते हुए लिखा,
ऊटी-कोयंबटूर रोड पर इसके असली मालिक वापस आ चुके हैं.
Ooty Coimbatore road being reclaimed by its original owners
Posted by Subramaniam Swaminathan
on Wednesday, 25 March 2020
इस पोस्ट को 240 से अधिक बार शेयर किया जा चुका है.
ये दावा ट्विटर
पर भी वायरल हो रहा है.

पड़ताल
‘दी लल्लनटॉप’ ने इस दावे की पड़ताल की. हमारी जांच में वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया जाने वाला दावा ग़लत निकला. गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि ये तस्वीर जापान के नारा शहर की है.
एक वेबसाइट है soranews24.com. 25 जुलाई, 2014 को पब्लिश हुई रिपोर्ट
में ये तस्वीर लगी है. रिपोर्ट का टाइटल है,
‘नारा के हिरन शहर की सड़कों को कब्ज़े में लेने की परंपरा निभाते हुए’.
यही तस्वीर, 28 जुलाई, 2014 को Japan Today की वेबसाइट पर पब्लिश एक आर्टिकल
में दिखी.

इसके अलावा साइनबोर्ड जापानी भाषा में हैं. तस्वीर में दिख रहा सड़क सिस्टम, लाइट सिस्टम, पार्किंग साइन, घर का डिज़ाइन- कुछ भी भारत का नहीं है.
इस तस्वीर में सड़क पर लगे साइनबोर्ड में जापानी भाषा में लिखा है.
इस तस्वीर में सड़क पर लगे साइनबोर्ड में जापानी भाषा में लिखा है(असल तस्वीर)

जापान में ताकेमिकाज़ुची बादल और बिजली के देवता माने जाते हैं. मान्यता है कि वो सफ़ेद हिरन पर बैठकर धरती पर नारा में आए थे. नारा के लोग मानते हैं कि हिरन शहर और देश की सुरक्षा करते हैं. इसलिए उनको नारा पार्क और शहर की सड़कों में खुलेआम घूमते हुए देखा जा सकता है.
नतीजा
सड़क पर बैठे हिरनों की तस्वीर को लॉकडाउन के दौरान ऊटी-कोयंबटूर रोड का बताकर वायरल किया जा रहा दावा ग़लत है. दरअसल ये तस्वीर छह साल पुरानी है और जापान के नारा शहर की है. इसका ऊटी-कोयंबटूर रोड या कोरोना वायरस लॉकडाउन से कोई संबंध नहीं है.

अगर आपको भी किसी ख़बर पर शक है तो हमें मेल करें- padtaalmail@gmail.com
पर. हम दावे की पड़ताल करेंगे और आप तक सच पहुंचाएंगे.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement