पड़ताल: क्या कोरोना के चलते इंडियन आर्मी में एक साल तक भर्ती नहीं होगी?
इंडियन आर्मी ने इस दावे पर क्या जानकारी दी है, जान लीजिए.
Advertisement

इस दावे में कितनी सच्चाई है?
वॉट्सऐप पर ‘एबीपी न्यूज़’ चैनल का एक फ़ोटोग्राफ़ वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि आर्मी में एक साल तक कोई भर्ती नहीं होगी.
वायरल फ़ोटो में लिखा है,
एक साल तक नहीं होगी आर्मी की भर्ती!

वॉट्सऐप पर वायरल हो रही तस्वीर.
'द लल्लनटॉप' के सुधी पाठकों ने हमें मेल कर इसकी सच्चाई जाननी चाही है.
पड़ताल
‘दी लल्लनटॉप’ ने इस दावे की विस्तार से पड़ताल की. हमारी पड़ताल में ये दावा झूठा निकला.
वायरल स्क्रीनग्रैब को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि असली तस्वीर को फ़ोटोशॉप किया गया है. जिस फ़ॉन्ट का इस्तेमाल वायरल तस्वीर में किया गया है, वो फ़ॉन्ट ‘एबीपी न्यूज़’ के ओरिजिनल फ़ॉन्ट से कतई मेल नहीं खाता. स्क्रीन में दिख रही लाइन में छेड़छाड़ के निशान (लाल घेरे में) साफ़-साफ़ देखे जा सकते हैं.
हमने एबीपी न्यूज़ के असली स्क्रीनग्रैब की तुलना वायरल स्क्रीनग्रैब से की है. आपको इसमें अंतर साफ़ दिख जाएगा. इसमें कलर कॉम्बिनेशन में भी अंतर देखा जा सकता है.

बाईं तरफ़ है वायरल तस्वीर. दाईं तरफ़ हमने एबीपी न्यूज़ का एक असली स्क्रीनग्रैब देख सकते हैं. आपको दोनों का अंतर साफ़ पता चल जाएगा.
हमने इंडियन आर्मी की भर्ती वाली वेबसाइट पर चेक किया. वहां हमें बांदीपोरा
, कारगिल
और चरखी दादरी
में मई, जून और जुलाई में होने वाली आर्मी रिक्रूटमेंट रैली से संबंधित जानकारी मिली. मतलब ये कि इंडियन आर्मी ने भर्ती प्रक्रिया को बंद नहीं किया है.
इन नोटिसों के अनुसार,
बांदीपोरा में 27 मई से 05 जूनहमें मंडी में होने वाली आर्मी रिक्रूटमेंट रैली में संशोधन से जुड़ा एक नोटिस भी मिला. इसके मुताबिक़, 1 जून से 08 जून, 2020 तक हिमाचल प्रदेश के मंडी में तय रैली को अक्टूबर, 2020 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. हमें आर्मी की भर्तियों को एक साल तक रोके जाने से संबंधित कोई नोटिस नहीं मिला.
कारगिल में 26-30 जून
और, चरखी दादरी में 1-14 जुलाई तक आर्मी भर्ती होनी है.
हमने इंटरनेट पर और सर्च किया. लेकिन, हमें ऐसी कोई प्रामाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें एक साल तक इंडियन आर्मी की भर्ती रोके जाने का ज़िक्र आया हो.
हमने ऑफ़िशियल वर्जन जानने के लिए इंडियन आर्मी में संपर्क किया. आर्मी के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) कर्नल अमन आनंद ने इस दावे का खंडन किया. उन्होंने बताया,
वायरल हो रहा दावा झूठा है. देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से रेलवे और परिवहन के अन्य साधन बंद हैं. इस वजह से रिक्रूटमेंट रैलियों को सस्पेंड किया गया है. एक साल तक भर्ती रोके जाने की बात ग़लत और फ़र्ज़ी है.इससे पहले ‘रिपब्लिक भारत’ के स्क्रीनग्रैब के साथ दावा किया जा रहा था कि अगले एक साल तक पूरे देश में कोई भी सरकारी भर्ती नहीं की जाएगी. हमारी पड़ताल में पता चला कि 07 मई, 2020 तक, हरियाणा और महाराष्ट्र ने ही नई भर्तियां रोकने का ऐलान किया है. हमारी वो पड़ताल आप यहां पढ़ सकते हैं -
पड़ताल: क्या कोरोना की वजह से देशभर में अगले एक साल तक कोई नई सरकारी भर्ती नहीं होगी?UPSC और MPSC परीक्षाओं के रद्द होने से जुड़ी पड़ताल आप यहां देख सकते हैं -
पड़ताल: क्या UPSC और महाराष्ट्र सिविल सर्विसिज़ की परीक्षाएं एक साल के लिए रद्द कर दी गई हैं?नतीजा
अगले एक साल तक आर्मी में भर्ती रोके जाने का दावा पूरी तरह से झूठा है. एबीपी न्यूज़ के इस स्क्रीनग्रैब के साथ छेड़छाड़ की गई है. 07 मई, 2020 तक इंडियन आर्मी ने एक साल तक भर्ती रोके जाने से संबंधित कोई फ़ैसला नहीं लिया है. इंडियन आर्मी ने भी इस दावे का खंडन किया है. लॉकडाउन में रेलवे और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने की वजह से कुछ समय के लिए रिक्रूटमेंट रैलियों को सस्पेंड किया गया है.
अगर आपको भी किसी ख़बर पर शक है
तो हमें मेल करें- padtaalmail@gmail.com
पर.
हम दावे की पड़ताल करेंगे और आप तक सच पहुंचाएंगे.
कोरोना वायरस से जुड़ी हर बड़ी वायरल जानकारी की पड़ताल हम कर रहे हैं.इस लिंक पर क्लिक करके जानिए वायरल दावों की सच्चाई.