ओडिशा में बाइक रैली पर हमले का वीडियो पश्चिम बंगाल का बताकर भ्रामक दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें भगवा झंडे वाली कई मोटरसाइकिलों को कुछ लोगों तोड़ते नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो पश्चिम बंगाल का है.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी के मौके पर दो सांप्रदायिक गुटों में झड़प हो गई थी. इस दौरान कथित तौर पर पत्थरबाजी की भी घटना सामने आई. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें भगवा झंडे वाली कई मोटरसाइकिलों को कुछ लोगों तोड़ते नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो पश्चिम बंगाल का है.
BJP नेता रवींद्र प्रताप द्विवेदी नाम के यूजर ने लिखा, “भगवा झंडे के साथ आप बंगाल में रैली भी नहीं कर सकते है. देखिए कैसी गुंडा गर्दी है बंगाल में.”
इसी तरह के दावे कई अन्य यूजर्स ने भी किए हैं जिनके पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.
पड़तालक्या वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का है? आखिर क्या है इसकी सच्चाई? वीडियो के एक कीफ्रेम को सर्च करने पर हमें वन इंडिया की वेबसाइट पर अप्रैल 2023 में छपी रिपोर्ट मिली. इसमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य नज़र आ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, घटना ओडिशा के संबंलपुर की है जब हनुमान जयंती और महाविशुवा संक्राति के मौके पर हिंदू संगठनों ने बाइक रैली निकाली थी.
यह रैली जब सुनापली के इलाकों से गुजरी तो उस दौरान भी पथराव किए गए. इसके बाद दो सांप्रदायिक गुटों में हिंसा भड़क गई जिसमें 10 पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए.
‘इंडिया टुडे’ की वेबसाइट पर अप्रैल, 2023 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो ओडिशा का है जहां भड़की हिंसा को लेकर 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा के संबलपुर में सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित कर दी गई थी.इससे साफ है कि वायरल वीडियो ओडिशा का है.
नतीजाहमारी पड़ताल में निकला कि ओडिशा के संभलपुर का साल भर पुराना वीडियो पश्चिम बंगाल का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: पड़ताल: क्या सच में Ayodhya में भालुओं का झुंड भी पहुंच गया?