'ब्राह्मण' सभा में हिंदुओं को सावधान करने वाली 'मुस्लिम' महिला का नाम पता है?
सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल है जिसमें वो एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ बातें करती नज़र आ रही है. इसे शेयर करके कहा जा रहा है कि वीडियो में नज़र आ रही महिला मुस्लिम समुदाय से आती है.
सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल है जिसमें वो कथित तौर पर हिंदुओं को सावधान करने की बातें करती नज़र आ रही है. वीडियो में महिला तालिबान, कन्हैया लाल हत्याकांड से लेकर कश्मीर के इतिहास की बातें करते सुनी जा सकती है. इसे शेयर करके कहा जा रहा है कि वीडियो में नज़र आ रही महिला मुस्लिम समुदाय से आती है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ब्राह्मण सभा के कार्यक्रम में एक मुस्लिम महिला हिंदुओं को सावधान करती हुई.”
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर करके दावा किया है कि वीडियो में नज़र आ रही महिला मुस्लिम है.
क्या वीडियो में कथित तौर पर हिंदुओं को सावधान करती हुई नज़र आ रही महिला मुस्लिम समुदाय से आती है?
जिस तरह की बातें वो महिला वीडियो में बोल रही है उससे पहली दफा देखने पर हमें यह यक़ीन करना मुश्किल हुआ. लेकिन यह केवल मेरे साथ नहीं हुआ. कई अन्य यूजर्स ने भी इसी तरह कमेंट करके बताया कि वीडियो में नज़र आ रही महिला मुस्लिम नहीं है. इन्हीं में से एक यूजर ने कमेंट करके बताया कि वीडियो में नज़र आ रही महिला अंजलि आर्या हैं और वो आर्य समाज की प्रवक्ता हैं.
इससे मदद लेते हुए हमने यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड सर्च किए. हमें ‘Vidushi Anjali Arya’ नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला. इसमें वायरल हो रहा वीडियो मौजूद है जिसे 26 नवंबर 2023 को अपलोड किया गया था. इस चैनल पर अंजली आर्या के रामकथा और सनातन धर्म से संबंधित कई वीडियो उपलब्ध हैं.
अब बात आती है कि अंजली आर्या किस समुदाय से आती हैं?
इसकी जानकारी के लिए हमने यूट्यूब चैनल पर दिए नंबर पर फोन लगाया. डायरेक्ट अंजली आर्या से हमारी बात हुई. उन्होंने वायरल दावे को बेबुनियाद बताया. अंजली ने कहा,
“मेरे धर्म को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. मैं सनातन परिवार से आती हूं. मेरे पिता का नाम धनीराम है और मैं हरियाणा के करनाल जिले की रहने वाली हूं. बचपन से ही मेरी रूचि सतसंग और रामकथा में थी. मैंने अपने उसी इंट्रेस्ट को आगे बढ़ाया है. वायरल हो रहा वीडियो लगभग एक साल से अधिक पुराना है और यह ब्राहम्ण सभा का कार्यक्रम नहीं था. यह पलवल जिले के टिकरी ब्राह्मण गांव में सनातन मूल्यों पर आयोजित किया गया एक कार्यक्रम था.”
इसके अलावा अंजली आर्या के प्रवचन को लेकर भी कई मीडिया रिपोर्ट छपी हैं लेकिन इसमें कहीं भी उनके मुस्लिम होने का जिक्र नहीं है.
नतीजाकुल मिलाकर, हिंदुओं को कथित रूप से सावधान करने की बात करती महिला मुस्लिम समुदाय से नहीं आती है. उसका नाम अंजली आर्या है और उसके वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: पड़ताल: CM अशोक गहलोत के सामने लगे 'मोदी-मोदी' के नारे, वायरल वीडियो का सच क्या निकला?