नेटफ्लिक्स पर ‘ये काली काली आंखें’ नाम की सीरीज़ रिलीज़ हुई है. जिसका नाम ‘बाज़ीगर’ फिल्म के गाने से लिया गया है. ओवरऑल भी ये सीरीज़ शाहरुख खान की फिल्मों को ट्रिब्यूट देने वाले हिसाब से ही बनाई गई है. बस कैरेक्टर्स के जेंडर एक्सचेंज कर दिए गए हैं. इस सीरीज़ में आपको ‘डर’ से लेकर ‘अंजाम’ और ‘चाहत’ जैसी फिल्मों की झलक दिखेगी. और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के ‘पलट सीन’ की डिट्टो कॉपी. ‘ये काली काली आंखें’ में आपको बहुत सी ऐसी चीज़ें दिखेंगी, जो आप पहले देख चुके हैं. बस उन चीज़ों के मायने, यहां थोड़ा हटके हैं. देखिए वीडियो.