इस साल अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म रिलीज़ होने जा रही है. लेकिन ये सिर्फ अक्षय कुमार की नहीं है इसमें उनके साथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की पांच एक्ट्रेस काम कर रही हैं. और इसमें वो अक्षय कुमार के साथ नाचेंगी नहीं, रॉकेट उड़ाने में उनकी मदद करेंगी. ये फिल्म बेस्ड होगी भारत के पहले मार्स मिशन पर. मार्स ही नहीं इंडिया का दूसरे किसी भी ग्रह तक पहुंचने की ओर पहला कदम था. इसे नाम दिया गया ‘मंगलयान’ ( Mars Orbiter Mission). फिलहाल बात ये है कि इस फिल्म का टीज़र आ गया है. क्या दिखता है टीज़र में हम बता रहे हैं.