विकास गुप्ता. टीवी शो प्रोड्यूसर हैं. ‘बिग बॉस’ के 11वें सीज़न में आ चुके हैं.फेम मिलने के बाद कई सारे टीवी शोज़ को होस्ट भी किया है. हाल ही में विकास गुप्ताफिर चर्चा में थे, क्यों? इसी साल जून में विकास ने पब्लिकली यह बात कुबूल की थी किवो बाइसेक्शुअल हैं. इसके बाद अब विकास ने बताया है कि बाइसेक्शुअल होने की जानकारीदेने के बात उनके परिवार का क्या रिस्पॉन्स रहा. देखिए वीडियो.