बीते कुछ दिनों से एक पुरानी हिंदी फिल्म फिर से चर्चा में है. ये फिल्म है साल1981 में रिलीज़ हुई ‘बसेरा’. शशि कपूर, राखी और रेखा लीड रोल में थे. इस फिल्म कोरमेश तलवार ने बनाया था. रमेश बहल ने फिल्म पर पैसा लगाया था. ये वही शख्स थे जोइससे पहले ‘द ट्रेन’ और ‘कसमें वादे’ जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुके थे. अबलौटते हैं आज पर. कार्तिक आर्यन ‘आशिकी’ की तीसरी किश्त में दिखेंगे. अनुराग बासुइस फिल्म के डायरेक्टर हैं. टी-सीरीज़ फिल्म पर पैसा लगा रहा है. मीडिया में खबरेंउड़ी कि ‘आशिकी 3’, जिसे ‘तू है आशिकी’ के नाम से बनाया जा रहा है, वो फिल्म ‘बसेरा’का रीमेक होगी. देखें वीडियो.