Arbaaz Khan इन दिनों The Invincibles नाम का शो कर रहे हैं. इसमें वो हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज लोगों से बात करते हैं. उनकी कहानी जानते हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड पर Mahesh Bhatt पहुंचे थे. यहां अरबाज़ के साथ बातचीत में वो किस्सा पता चला, जब नशे में धुत महेश को Salman Khan और अरबाज़ घर छोड़ने गए. क्योंकि वो खुद जाने की हालत में नहीं थे. इसके बाद महेश ने बताया कि वो इतने बुरे एल्कोहॉलिक हो गए थे कि शराब पीकर सड़क किनारे गिरकर सो गए थे. फिर महेश ने बताया कि उन्हें किस चीज़ ने शराब से दूर कर दिया.