‘अर्जुन रेड्डी’ फेम विजय देवरकोंडा इन दिनों काफी भड़के हुए नज़र आ रहे हैं. और उनकी नाराज़गी है मीडिया और उसके हाथों फैलाए जा रहे फेक न्यूज़ से. कुछ दिन पहले ही विजय ने अनाउंस किया था कि वो देवरकोंडा फाउंडेशन की मदद से लोगों की मदद कर रहे हैं. इन चीज़ों के बारे में बाकायदा उन्होंने एक वीडियो बनाकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि 1.30 करोड़ रुपए का डोनेशन कर रहे हैं, जिसके तहत वो 2000 परिवारों के राशन का खर्च उठाएंगे. साथ ही अपने जीवन में 1 लाख नौजवानों को नौकरी देने का भी संकल्प लिया था. इस बारे में विस्तार से जानने चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें.