एयरपोर्ट पर एक चेकपॉइंट होता है. यहां एक CISF ऑफिसर खड़ा होता है. वो आपकेकागज़-पत्तर चेक करता है. फिर अंदर जाने की परमिशन मिलती है. सेलेब्रिटीज़ कई बारइन कामों के लिए किसी को भेज देते हैं. इस वीडियो में भी दिखता है कि कटरीना नेअपने डॉक्यूमेंट्स एक लड़के को पकड़ाए. वो पहले जाकर चेक करवा लेता है. उसके बादकटरीना सीधे अंदर चली जाती हैं. जबकि विकी सकुचाए से वहीं खड़े रहते हैं. इतने मेंवो ऑफिसर कटरीना को आवाज़ देता है- 'मैडम चेकिंग के लिए रुकिए'. कटरीना लौटकर वापसआती हैं. और चेकिंग करवाने के बाद वापस जा पाती हैं. बताया जा रहा है कि कटरीना नेऐसा इसलिए किया क्योंकि वो अपने फ्लाइट के लिए लेट हो रही थीं. देखिए वीडियो.